IND vs SA: Suryakumar Yadav हैं तो मुमकिन है, एक विस्फोटक पारी और धराशायी हो जाएंगे रोहित-विराट के धाकड़ रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की टीम के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया अब अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होनी है। इस सीरीज में बतौर कप्तान सूर्या जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका और बांग्लादेश को टी20 सीरीज में मात दी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Suryakumar Yadav Eyes on Breaking Rohit Virat Record। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की धरती पर चार मैचों की टी20I सीरीज खेलने वाली है। चार मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होना है। 'मैन इन ब्लू' इस सीरीज के लिए डरबन पहुंच चुकी है, जहां पहला टी20 मैच खेला जाना है।
न्यूजीलैंड की टीम के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया अब अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। बतौर फुल टाइम कप्तान सूर्या इस सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे।
इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका और बांग्लादेश को टी20 सीरीज में मात दी थी। वहीं, पहले टी20I मैच में ही कप्तान सूर्या की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20I रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर होगी। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में।
IND vs SA 1st ODI: सूर्यकुमार यादव के पास रोहित-विराट का T20I रिकॉर्ड ध्वस्त करने का गोल्डन चांस
दरअसल, मिस्टर 360 डिग्री नाम से जाने और पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की कप्तानी करने वाले हैं। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। पहले टी20I मैच में सूर्या की नजरें रोहित-विराट के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर हैं। सूर्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने के करीब हैं।
उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टी20 मैचों में कुल 346 रन बनाए हैं। अब उन्हें विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए 49 रन की जरूरत है, जबकि रोहित शर्मा को पछाड़ने के लिए सूर्या को 84 रन की दरकार हैं। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के पास सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड मिलकर के पास है, जिन्होंने 21 मैचों में 452 रन बनाए है।यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका का किला फतह करने डरबन पहुंची सूर्या सेना, जानिए कैसा है शेड्यूल और कहां देख सकते हैं मैच