Move to Jagran APP

IND vs SA 2nd T20: Suryakumar Yadav ने हासिल किया बड़ा मुकाम, Virat Kohli के महारिकॉर्ड की कर डाली बराबरी; Babar Azam भी छूटे पीछे

Suryakumar Yadav Record IND vs SA 2nd T20 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। दोनों ही ओपनर्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 12 Dec 2023 09:32 PM (IST)
Hero Image
IND vs SA 2nd T20: Suryakumar Yadav ने Virat Kohli के रिकॉर्ड की बराबरी की
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Suryakumar Yadav Record, IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। दोनों ही ओपनर्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव टीम की पारी को संभालने का काम कर रहे हैं। कप्तान सूर्या ने इस मैच में 15 रन बनाने के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया हैं।

IND vs SA 2nd T20: Suryakumar Yadav ने Virat Kohli के रिकॉर्ड की बराबरी की

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 रन बनाते ही ये खास उपलब्धि हासिल की। सूर्या अब विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: India U19 World Cup 2023 Squad : अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, उदय सहारन को सौंपी गई टीम की कमान

बता दें कि किंग कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 56 पारियां खेली थीं। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी 56वीं पारी के दौरान ये कारनामा कर दिखाया। इस मामले में वह केएल राहुल से आगे निकल गए।

Babar Azam से आगे निकले Suryakumar Yadav

बता दें कि सबसे कम वक्त में सूर्यकुमार यादव ने 2000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए है। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने 4 साल और 230 दिनों में ये रिकॉर्ड बनाया था।

टी20 में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

बाबर आजम - 52 पारियां

मोहम्मद रिजवान - 52 पारियां

विराट कोहली - 56 पारियां

सूर्यकुमार यादव- 56 पारियां*

केएल राहुल - 58 पारियां

आरोन फिंच - 62 पारियां

गेंदों का सामना करके सबसे तेज़ 2000 T20I रन:-

1164 गेंद - सूर्यकुमार यादव

1544 गेंद - बाबर आजम