IND vs SA: Team India ने किया कमाल, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई जोहान्सबर्ग में मिली जीत; अपनी ही धरती पर शर्मसार साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम ने 117 रन के टारगेट को 200 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। साउथ अफ्रीका की धरती पर यह किसी भी टीम द्वारा गेंदों के लिहाज से मेजबान टीम के खिलाफ दर्ज की गई वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी चौथी सबसे बड़ी जीत का भी स्वाद चखा है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 17 Dec 2023 06:53 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केएल राहुल की कप्तानी में जोहान्सबर्ग के मैदान पर टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला। मेजबान टीम से मिले 117 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 16.4 ओवर में हासिल करते हुए इतिहास भी रच डाला है।
टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम ने 117 रन के टारगेट को 200 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। साउथ अफ्रीका की धरती पर यह किसी भी टीम द्वारा गेंदों के लिहाज से मेजबान टीम के खिलाफ दर्ज की गई वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी चौथी सबसे बड़ी जीत का भी स्वाद चखा है।
In men's ODIs
Biggest win by any team against SA (by runs):-
243 - India🇮🇳 in Nov 2023
Biggest win by any team against SA in SA (by balls remaining):-
200 - India🇮🇳 in Dec 2023 pic.twitter.com/E9UGZdfn5v
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 17, 2023
साउथ अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार
साउथ अफ्रीका की टीम को वनडे क्रिकेट में गेंदों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा है। इंग्लैंड ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका को 215 गेंद शेष रहते हुए हार का स्वाद चखाया था, जबकि भारत ने मेजबान टीम को 200 गेंद बाकी रहते हुए पटखनी दी है।यह भी पढ़ें- IND vs SA: KL Rahul ने 22 साल के इस युवा खिलाड़ी को थमाई डेब्यू कैप, Hardik Pandya की भविष्यवाणी हुई सच
सुदर्शन-अय्यर का बोला बल्ला
117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रुतुराज गायकवाड़ महज 5 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद श्रेयस अय्यर और वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। अय्यर ने 45 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अय्यर ने 6 चौके और एक सिक्स जमाया। वहीं, साई सुदर्शन 55 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे।अर्शदीप-आवेश ने बरपाया कहर
गेंदबाजी में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने जमकर कहर बरपाया। अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की धरती पर पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने। वहीं, आवेश ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।