IND vs SL: WC के बाद मैदान पर उतरे रोहित शर्मा, श्रीलंकाई गेंदबाजों की लगाई क्लास; 1-2 नहीं बनाए इतने रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले से रोहित शर्मा की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई थी। रोहित आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले से रोहित शर्मा की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई थी। रोहित आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी।
33 गेंदों पर जड़ दिया अर्धशतक
रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। भारतीय कप्तान ने 123.4 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 58 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही रोहित के बतौर ओपनर 15 हजार रन पूरे हो गए। रोहित ने बतौर ओपनर 333 मैच की 352 पारियों में 46.56 की औसत से 15039 रन बनाए हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम है। उन्होंने 506 मैच की 563 पारियों में 19298 रन बनाए थे।
रोहित के 15 हजार रन पूरे
रोहित दूसरे सबसे कम पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज 15 हजार रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। रोहित ने 352 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 331 पारियों में 1 हार रन बनाए थे। इतना ही नहीं रोहित के वनडे क्रिकेट में 1000 चौके भी पूरे हो गए हैं। रोहित वनडे में अब तक 1001 चौके लगा चुके हैं। वनडे में सबसे ज्यादा चौके सचिन तेंदुलकर ने लगाए (2016) हैं।ये भी पढ़ें: Shivam Dube: जिसे 1 मैच बाद टीम से निकाल फेंका, रोहित ने उस हीरे की कराई वापसी; 5 साल बाद स्टार को मिली कामयाबी
सबसे कम पारियों में 15 हजार रन बनाने वाले ओपनर
331 पारी - सचिन तेंदुलकर352 पारी - रोहित शर्मा361 पारी - डेविड वॉर्नर 363 पारी - वीरेंद्र सहवाग 368 पारी - ग्रीम स्मिथ 374 पारी - एलिस्टर कुकये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा ने शिवम दुबे पर बीच मैदान पर निकाला गुस्सा, वाइड बॉल के चक्कर में जमकर लगाई फटकार, Video