IND vs SL: भारतीय टीम की हार के पांच कारण, तीसरे मैच में दोहराई ये गलतियां तो गंवानी पड़ सकती है सीरीज
IND vs SL T20I भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचौं की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में 7 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों की ही टीमों को सीरीज जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 06 Jan 2023 10:05 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 16 रन से हार गई। श्रीलंका ने पूरे मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, भारत ने कई जगहों पर निराश किया। इस हार के पीछे कई कारण थे, लेकिन पांच कारण ऐसे रहे जिनसे पूरे मैच के दौरान टीम पार नहीं पा सकी और मैच हार गई।
1. टॉस के बाद गेंदबाजी करने का फैसला
पुणे के मैदान पर भारत टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका के ओपनरों ने इस फैसले को गलत साबित किया और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। हालांकि, पुणे की पिच लो स्कोरिंग रही है, लेकिन गुरुवारों को खेले गए मैच में 200 से ज्यादा रन बने। इस मैदान पर 13 में से 10 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
2. हार्दिक की खराब कप्तानी
हार्दिक पांड्या की कल के मैच में खराब कप्तानी भी देखने को मिली। हार्दिक ने अपने दो ओवर में मात्र 13 रन दिए थे। इसके बाद पांड्या ने अपने चार ओवर का स्पेल पूरा नहीं किया। हार्दिक चाहते तो शिवम मावी, जो मैच के दौरान सबसे खर्चीले रहे, के ओवर रोककर अपना स्पेल पूरा कर सकते थे।