Move to Jagran APP

पहले वनडे मैच में इस भारतीय खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका, एेसे मिले संकेत!

महेंद्र सिंह धौनी पर फिर से सभी की निगाहें टिकी रहेंगी जो हाल के दिनों में बल्ले से अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Sun, 21 Oct 2018 10:33 AM (IST)
Hero Image
पहले वनडे मैच में इस भारतीय खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका, एेसे मिले संकेत!
गुवाहाटी, जेएनएन। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का आगाज़ रविवार को गुवाहाटी में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से होगा। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रिषभ पंत को 50-50 ओवर के क्रिकेट में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआइ ने पहले वनडे मैच के लिए जिन 12 खिलाड़ियों के नाम का एलान किया है उनमें पंत का नाम भी शामिल है।

ऐसे मिले संकेत 

बीसीसीआइ ने तो पहले वनडे के लिए चुने गए 12 खिलाड़ियों के नामों में रिषभ पंत का नाम शामिल किया ही, लेकिन पंत ने तो इससे पहले ही रिषभ पंत ने एक ट्वीट किया। ट्वीट ने पंत ने लिखा कि, क्रिकेट के मैदान में हमेशा ही 100 फीसदी देने के लिए तैयार रहता हूं। मुझसे अब और इंतज़ार नहीं हो रहा है मैं वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हूं।

पंत ने टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की दो पारियां खेली थी। पंत को नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी के लिए उतारा जा सकता है। पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में लिया गया है। ऐसे में पंत पर अच्छा प्रदर्शन करने का थोड़ा दबाव भी होगा।

महेंद्र सिंह धौनी पर फिर से सभी की निगाहें टिकी रहेंगी जो हाल के दिनों में बल्ले से अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद हालांकि स्पष्ट कर चुके हैं कि विश्व कप तक धौनी पहली पसंद के विकेटकीपर बने रहेंगे।

पंत के वनडे टीम में चुने जाने से मौजूदा समय में भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धौनी के अलावा दो विकेटकीपर हो गए हैं। पंत ने पिछले साल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट और चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली इस सीरीज के लिए टीम में लौट आए हैं। कोहली के लौटने से लोकेश राहुल को बाहर जाना पड़ा है। वहीं हार्दिक पांड्या अभी भी टीम से बाहर हैं।

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी वापसी करने में सफल रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी टीम में शामिल किया गया है।


क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें