Move to Jagran APP

Ind vs Zim 3rd ODI: शार्दुल ठाकुर की जर्सी पहन बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन, अंपायर ने नाम पर चिपकाया टेप

Ind vs Zim 3rd ODI सोमवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान शिखर धवन को शार्दुल ठाकुर की जर्सी में मैदान पर खेलने के लिए उतरना पड़ा। शार्दुल 54 नंबर की जर्सी पहन कर खेलते हैं जबकि धवन 42 नंबर की टी शर्ट पहनते हैं।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 01:34 PM (IST)
Hero Image
भारतीय ओपनर शिखर धवन (फोटो ट्विटर पेज BCCI)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है। यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मैच के दौरान एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ चल रही किट की अव्यवस्था देखने को मिली। टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन टॉस के बाद जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वह शार्दुल ठाकुर की जर्सी में नजर आए।

वेस्टइंडीज से लेकर जिम्बाब्वे दौरे तक भारतीय टीम को एक चीज ने काफी परेशान किया है। टीम को सही वक्त पर जरूरत के मुताबिक स्पॉन्सर किट मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। सोमवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान शिखर धवन को शार्दुल ठाकुर की जर्सी में मैदान पर खेलने के लिए उतरना पड़ा। शार्दुल 54 नंबर की जर्सी पहन कर खेलते हैं जबकि धवन 42 नंबर की टी शर्ट पहनते हैं।

अंपायर ने नाम पर चिपकाया टेप

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान केएल राहुल के साथ धवन मैदान पर बल्लेबाजी करने बतौर ओपनिंग जोड़ी उतरे। अंपायर ने एक भी गेंद फेंके जाने से पहले धवन की पीठ पर टेप चिपकाया और शार्दुल के नाम को ढंका। मैदान पर आते ही धवन की जर्सी पर अंपायर की नजर गई, मैच शुरू होने से पहले अंपायर ने अपने पास से टेप और कैंची निकाली नाम को पूरी तरह से छिपाया फिर पहली गेंद को डालने की अनुमति दी।

वेस्टइंडीज में भी हुआ था ऐसा

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के मुकाबले को शुरू होने से लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। 8 बजे जिस मैच को शुरू किया जाना था किट समय पर ना पहुंच पाने की वजह से इसे 10 बजे तक टाला गया था। इस सीरीज में मैदान पर जर्सी समय पर नहीं पहुंचने की वजह से अर्शदीप सिंह की टी-शर्ट में एक साथ तीन तीन खिलाड़ी फील्डिंग करते दिखे थे। आवेश खान और सूर्यकुमार यादव के साथ अर्शदीप सिंह अपनी जर्सी में मैदान पर मौजूद थे।