Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने खेली नाबाद 143 रन की पारी, इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

Harmanpreet Kaur Hundred हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ गजब की पारी खेलते हुए 111 गेंदों पर नाबाद 143 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के व 18 चौके लगाए। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 333 रन बनाए।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:35 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 143 रन की पारी खेली (एपी ट्विटर)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind W vs Eng W, Harmanpreet Kaur century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन बनाए और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 143 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। वहीं हरलीन देओल ने भी टीम के लिए शानदार पारी खेली और 58 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम के एक वक्त पर 99 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी इस  बेहतरीन पारी के दम पर टीम के स्कोर को 333 तक पहुंचा दिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। 

हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंदों पर बनाए नाबाद 143 रन

हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ गजब की पारी खेलते हुए 111 गेंदों पर नाबाद 143 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के व 18 चौके लगाए। उन्होंने अपनी पारी में 96 रन तो सिर्फ चौकों व छक्कों से ही बना डाले और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 128.83 का रहा। उन्होंने अपना शतक पहले 100 गेंदों पर पूरा किया और फिर अगले 11 गेंदों पर उन्होंने 43 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में ये उनका पांचवां शतक रहा। 

साल 2022 में वनडे में हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन

साल 2022 में  हरमनप्रीत कौर ने वनडे क्रिकेट में अब तक गजब का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 15 पारियों में 62.5 की औसत से कुल 750 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। इस साल उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 143 रन रहा है। 

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज मिताली राज हैं जबकि हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं। मिताली ने वनडे में भारत के लिए 7805 रन बनाए थे जबकि हरमनप्रीत कौर ने अब तक 3318 न बनाए हैं। 

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं टाप 5 महिला बल्लेबाज-

7805 रन - मिताली राज

3318 रन - हरमनप्रीत कौर

3023 रन - स्मृति मंधाना

2856 रन - अंजुम चोपड़ा

2299 रन - पूनम राउत

वनडे में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वालीं टाप 5 महिला बल्लेबाज- 

188 - दिप्ती शर्मा

171* - हरमनप्रीत कौर

143* - हरमनप्रीत कौर

138* - जया शर्मा

135 - स्मृति मंधाना