Move to Jagran APP

IND W vs SA W: Smriti Mandhana का बल्ले से तूफान, अफ्रीकी गेंदबाजों की बजाई बैंड; शतक जड़कर हरमनप्रीत को छोड़ा पीछे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की बैटर स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में स्मृति मंधाना ने ये खास मुकाम हासिल किया। अफ्रीकी टीम के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनके वनडे करियर की 27वीं फिफ्टी रही।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 16 Jun 2024 04:49 PM (IST)
Hero Image
भारत के लिए संकटमोचक बनीं Smriti Mandhana , हासिल किया ये खास मुकाम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन ओपनर बैटर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने टीम की पारी को संभाला और संकटमोचकीय पारी खेली। स्मृति ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

भारत के लिए संकटमोचक बनीं Smriti Mandhana , हासिल किया ये खास मुकाम

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शुरुआत से ही अपने विकेट गंवाए। 99 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, उपकप्तान स्मृति मंधआनी ने टीम की पारी को संभाला और 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 27वां अर्धशतर रहा।

स्मृति मंधाना ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन का आंकड़ा पार किया। ऐसा करने वाली स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की दूसरी प्लेयर बनीं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा किया उनसे पहले मिताली राज ने यह काम किया था।

यह भी पढ़ें: 'कोई चिंता की बात नहीं,' विराट कोहली पर बैटिंग कोच का भरोसा कायम, फॉर्म को लेकर फैंस की चिंता कर दी दूर

इसके साथ ही मंधाना महिला क्रिकेट में बतौर ओपनर 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हुई। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने महिला वनडे सीरीज में 32 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। वहीं, चार्लोट एडवर्ड्स (28 बार) दूसरे और मंधाना (27 बार) तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

महिला वनडे सीरीज में बतौर ओपनर 50 प्लस स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी

32 बार- सूजी बेट्स

28 चार्लोट एडवर्ड्स

27 बार- स्मृति मंधाना

27 बार- लौरा वोल्वार्ड्ट

25 बार- बेलिंडा क्लार्क

20 बार- टैमी ब्यूमोंट

Smriti Mandhana ने जड़ा शतक

116 गेंदों का सामना करते हुए स्मृति मंधाना ने शतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का छठा शतक रहा। मंधाना ने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें दीप्ति शर्मा का साथ मिा। दीप्ति के साथ स्मृति ने 81 रन की अहम साझेदारी की। स्मृति ने शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। महिला वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली स्मृति दूसरी खिलाड़ी बनीं। इस दौरान उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पछाड़ा, जिन्होंने वनडे में कुल 5 शतक जड़े हैं।