IND W vs SA W Test: Shafali Verma ने की अपने गुरु की बराबरी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया बड़ा कीर्तिमान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहली पारी 603/6 पर घोषित कर दी। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर सिमट गई। भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका 373 रन पर ढेर हो गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
पहली पारी में भारत की तरफ से शेफाली वर्मा का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने पहली पारी में 194 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक जमाया, जिसें 22 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 113 गेंदों पर अपना शतक जड़ा।
Shefali Varma ने दोहरा शतक जड़कर बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम
दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने उप कप्तान स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी की। पहली पारी भारत ने 603 रन पर घोषित की, जिसमें स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए। स्मृति ने 161 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 27 चौके जड़े और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन की पारी खेली। रिचा घोष ने 90 गेंदों पर 86 रन बनाए।इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहल पारी में 266 रन बनाए। टीम की तरफ से सुने लूस (65) और मरीजैन कप ने 74 रन की पारी खेली। भारत ने साउथ अफ्रीका को फोलोऑन दिया। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 373 रन बनाए और इस तरह भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 37 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने दूसरी पारी में 9.2 ओवर में ही 37 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।यह भी पढ़ें: IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, 10 विकेट से दर्ज की यादगार जीत
शेफाली वर्मा ने टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। किसी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक और एक विकेट लेने वाली शेफाली वर्मा पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुरुष भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए ये कमाल किया था।
एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और एक विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
19 साल 140 दिन - जावेद मियांदाद,भारत बनाम न्यूजीलैंड, 197620 साल 152 दिन - शैफाली वर्मा, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, आज21 साल 273 दिन - महेला जयवर्धने, भारत बनाम श्रीलंका, 1999महिला टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने और एक विकेट लेने वाली खिलाड़ीकिरण बलूच, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, 2004एलिसे पेरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2017
एनाबेल सदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक और एक विकेट लेने वाले भारतीयवीरेंद्र सहवाग, चेन्नई, 2008चेन्नई में शैफाली वर्मा, 2024