Move to Jagran APP

IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया ने 1 तीर से किए 2 शिकार, बांग्‍लादेश को हराकर की पाकिस्‍तान की बराबरी

IND vs BAN 1st Test भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में एक तीर से 2 शिकार किए। टीम ने पहले टेस्‍ट के चौथे दिन बांग्‍लादेश को 280 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की बराबरी भी कर ली है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर दूसरा टेस्‍ट जीतकर पाकिस्‍तान को पछाड़ने पर होगी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 22 Sep 2024 06:20 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्‍तान के पछाड़ने पर होगी टीम इंडिया की नजर। इमेज- बीसीसीआई
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में एक तीर से 2 शिकार किए। टीम ने पहले टेस्‍ट के चौथे दिन बांग्‍लादेश को 280 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की बराबरी भी कर ली है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर दूसरा टेस्‍ट जीतकर पाकिस्‍तान को पछाड़ने पर होगी।

पाकिस्‍तान ने भी 12 बार हराया

  • दरअसल बांग्‍लादेश टीम ने अब तक टेस्‍ट मैच में भारत को नहीं हराया है।
  • दोनों टीमों के बीच 14 टेस्‍ट खेले गए हैं। इसमें से भारतीय टीम ने 12 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
  • दूसरी ओर पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच 15 टेस्‍ट खेले गए हैं।
  • इनमें से पाकिस्‍तान ने 12 मैच जीते हैं। बांग्‍लादेश को 2 मुकाबलों में जीत मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।
  • ऐसे में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को टेस्‍ट में हराने के मामले में पाकिस्‍तान की बराबरी कर ली है।

पाकिस्‍तान दौरे से लौटी बांग्‍लादेश टीम

हाल ही में बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। बांग्‍लादेश ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। पाकिस्‍तान को जीत का प्रबल दावेदार जरूर माना जा रहा था, लेकिन टीम अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: 'मैं वैसा ही बनना चाहता हूं', MS Dhoni से तुलना पर Rishabh Pant ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

भारत और पाकिस्‍तान के बीच अब दूसरा टेस्‍ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्‍ट की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। भारतीय टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने पर होगी। दूसरी ओर बुलंद हौसलों के साथ आई बांग्‍लादेश टीम भारत को दूसरे टेस्‍ट में मात देना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्‍लादेश को हराने के साथ ही टीम इंडिया ने हासिल किया खास मुकाम, साउथ अफ्रीका की बराबरी की