IND vs BAN: जीत के साथ ही भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, रोहित शर्मा ने भी हासिल की खास उपलब्धि
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम को 50 रन से हराया। बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने ना सिर्फ सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की है साथ ही इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम ने अब श्रीलंका टीम की बराबरी कर ली है। इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम को 50 रन से हराया। यह सुपर-8 में भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है। बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने ना सिर्फ सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की है साथ ही इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम ने अब श्रीलंका टीम की बराबरी कर ली है। इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।
भारतीय टीम ने जीते 33 मैच
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 49 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है। साथ ही 15 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। दूसरी ओर श्रीलंका टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 53 मैच खेले हैं। इस दौरान लंकाई टीम ने 33 में जीत दर्ज की है और 21 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। सुपर-8 के अपने अगले मैच में अगर भारतीय टीम कंगारूओं को मात देती है तो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।
ये भी पढ़ें: T20 WC Semi Final Qualification Scenario: भारत की जीत की दुआ करेगा AFG, ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से हो जाएगा बाहर? जानें पूरा समीकरण
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत
भारत: 49 मैच, 33 जीते
श्रीलंका: 53 मैच, 33 जीते
ऑस्ट्रेलिया: 45 मैच, 30 जीतेसाउथ अफ्रीका: 46 मैच, 30 जीतेपाकिस्तान: 51 मैच, 30 जीते