Move to Jagran APP

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC इवेंट के आखिरी छह मैचों में लगातार मिली है हार, इस सिलसिले को तोड़ने का है मौका

Ind vs NZ T20 world cup 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ये तीसरा मौका होगा जब भारत और न्यूजीलैंड का सामना होने जा रहा है। इससे पहले ये दोनों टीमें आइसीसी के इस इवेंट में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं लेकिन दोनों ही बार टीम इंडिया को हार मिली।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 30 Oct 2021 04:26 PM (IST)
Hero Image
कप्तान कोहली के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs NZ T20 world cup 2021: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड के सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वैसे तो भारतीय टीम काफी मजूबत दिख रही है और अगर ये टीम अपनी पूरी क्षमता से खेल गई तो न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज कर सकती है, लेकिन आइसीसी इवेंट के पिछले छह मैचों में टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं जीता है। इसमें टी20 वर्ल्ड कप के भी दो मुकाबले शामिल हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अब तक हर बार न्यूजीलैंड के मिली है हार

टी20 वर्ल्ड कप में ये तीसरा मौका होगा जब भारत और न्यूजीलैंड का सामना होने जा रहा है। इससे पहले ये दोनों टीमें आइसीसी के इस इवेंट में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार टीम इंडिया को हार मिली। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पहली बार भारत-न्यूजीलैंड का सामना हुआ था जिसमें भारत को हार मिली थी, तो वहीं साल 2016 में दूसरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, लेकिन नतीजा फिर से भारत के पक्ष में नहीं रहा था। अब दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में फिर से एक-दूसरे का सामना करने जा रही हैं। 

आइसीसी इवेंट के पिछले छह मैचों में भारत को हर बार मिली है हार

आइसीसी इवेंट में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकार्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। आइसीसी इवेंट के पिछले छह मैचों की बात करें तो इसमें भारत को हर बार हार मिली है। बेशक टीम इंडिया अब तक न्यूजीलैंड के हाथों हारती आई हो, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम में इस खराब रिकार्ड को पीछे छोड़ने की पूरी ताकत है। भारतीय क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि भारत इस बार कीवी टीम को हराते हुए ना सिर्फ इस खराब रिकार्ड को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 से सेमीफाइनल में जगह बनाने की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाए। 

आइसीसी इवेंट के आखिरी छह मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन-

WTC Final, 2021 - NZ won

WTC Christchurch Test, 2020 - NZ won

WTC Wellington Test, 2020 - NZ won

WC semifinal, 2019 - NZ won

T20 WC, 2016 - NZ won

T20 WC, 2007 - NZ won