IND vs BAN Test: रोहित की कप्तानी में भारत का 'विराट' कारनामा, बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर बनाया अविश्वसनीय रिकॉर्ड
India vs Bangladesh 2024 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया। बांग्लादेश को रौंदकर टीम इंडिया ने वो कारनामा किया जो आजतक दुनिया की किसी भी टीम ने नहीं किया। भारतीय टीम ने लगातार अपने घर में 18वीं टेस्ट सीरीज जीती। कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मात दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India 18th Consecutive Test Series win at Home: कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी। कानपुर टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया।
इस टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद टीम इंडिया ने अपने नाम एक महारिकॉर्ड दर्ज कराया। रोहित ब्रिगेड ने वह कारनामा कर दिखाया जो आजतक दुनिया की कोई भी टीम नहीं कर पाई।
IND vs BAN Test: भारत ने अपने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती
दरअसल, भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपने घर में एक बार भी हार नहीं झेली। बांग्लादेश के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारत ने यह रिकॉर्ड बरकरार रखा।
बता दें कि 12 साल से टीम इंडिया अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारत ने घर में पिछले 51 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं। वहीं, टीम इंडिया ने साल 2012 से लेकर अभी तक अपने घर में 40 टेस्ट मैच जीते। इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को मिलाकर बात करें तो 2013 से घरेलू मैदान पर भारत ने कुल 53 टेस्ट मैच खेलते हुए 42 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 4 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।