India vs Malaysia: Shafali Verma के तूफान में तितर-बितर हुई रिकॉर्ड्स बुक, Asian Games में रच दिया इतिहास
एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है जहां आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच मलेशिया से हो रहा है। भारतीय टीम सीधे क्वार्टरफाइनल मैच खेलने उतरी है जिसमें जीत हासिल कर वह सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी। इस मैच में मलेशिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शेफाली वर्मा ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया हैं।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 21 Sep 2023 09:36 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shafali Verma Created History in Asian Games Cricket Debut 2023 एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है, जहां आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच मलेशिया से हो रहा है। भारतीय टीम सीधे क्वार्टरफाइनल मैच खेलने उतरी है, जिसमें जीत हासिल कर वह सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी। इस मैच में मलेशिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत भले ही खराब हुई हो, लेकिन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दमदार अर्धशतक जड़ा।इस दौरान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने एशियन गेम्स में डेब्यू करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। शेफाली वर्मा ने एशियन गेम्स के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और शेफाली एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़ने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई है।
IND W vs MAL W: Shafali Verma ने Asian Games में रचा इतिहास
दरअसल, बारिश के चलते एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) बनाम मलेशिया का मैच 15 ओवर का खेलने का फैसला किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए। इसके बाद शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की बौछार की।
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन की पारी खेली, जिसमें कुल 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171 का रहा। उनके अलावा जेमिमाह रोड्रिगज ने 29 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। रिचा घोष ने आखिरी ओवर तक पावर हिटिंग करते हुए कुल 21 रन की नाबाद पारी खेली।यह भी पढ़ें:IND W vs ML W: भारत-मलेशिया के बीच क्रिकेट मुकाबले का उठाना चाहते हैं लुत्फ तो यहां मिलेगी पूरी जानकारी
Shafali Verma ने टी-20 इंटरनेशनल में हासिल किया बड़ा मुकाम
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक ठोका। 11वें ओवर की पहली गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर उन्होंने अपना अर्धशथक पूरा किया। बता दें कि शेफाली वर्मा ने अपनी पारी में कुल 5 छक्के जड़े और वह एशियन गेम्स के डेब्यू मैच में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाली क्रिकेटर बन गई। इसके साथ ही शेफाली वर्मा ने सबसे कम उम्र (19 साल) में टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं।.@TheShafaliVerma was a class act with the bat in the 19th #AsianGames quarter-final 🏏💥
React to her 🔥innings in one emoji 💬#SonySportsNetwork #Hangzhou2022 #TeamIndia #Cheer4India #IssBaarSauPaar pic.twitter.com/v7TVVeKB9K
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2023