Move to Jagran APP

IND vs NZ: इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच का इतिहास और वनडे रिकॉर्ड्स, भारत-न्‍यूजीलैंड यहां भिड़ेंगे

IND vs NZ भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मंगलवार को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर तीसरा व अंतिम वनडे खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है। मेजबान टीम की कोशिश न्‍यूजीलैंड का क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 23 Jan 2023 11:56 AM (IST)
Hero Image
IND vs NZ 3rd odi: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंदौर में खेला जाएगा
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा व अंतिम वनडे मंगलवार को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम मौजूदा सीरीज अपने नाम कर चुकी है और वह 2-0 की अजेय बढ़त पर है। टीम इंडिया की कोशिश न्‍यूजीलैंड का क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी क्‍योंकि यहां जीतकर वो आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगी।

वैसे, होल्‍कर स्‍टेडियम की पिच बल्‍लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। जब भी इस स्‍थान पर अंतरराष्‍ट्रीय या आईपीएल मुकाबला आयोजित हुआ तो बल्‍लेबाजों की मौज रही है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम से जुड़े महत्‍वपूर्ण आंकड़ें आपको बताते हैं।

इंदौर में भारत का बेहतरीन रिकॉर्ड

टीम इंडिया का इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर रिकॉर्ड शानदार है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी वनडे मुकाबला नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने इंदौर में 5 वनडे खेले और सभी में जीत हासिल की है। होल्‍कर स्‍टेडियम पर भारतीय टीम जीत का 'छक्‍का' लगाने के इरादे से मैदान संभालेगी। भारतीय टीम ने यहां इंग्‍लैंड को दो बार जबकि वेस्‍टइंडीज, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को एक-एक बार शिकस्‍त दी है।

होल्‍कर स्‍टेडियम के वनडे रिकॉर्ड्स और आंकड़ें

  • वनडे मैच खेले गए - 5
  • पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम बनी विजेता - 3
  • दूसरी बल्‍लेबाजी करने वाली टीम बनी विजेता - 2
  • मैच टाई - 0
  • मैच का परिणाम नहीं निकला - 0
  • सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर - 219 वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्‍टइंडीज, 2011
  • सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी व्‍यक्तिगत स्‍कोर - 55/6, एस श्रीसंत बनाम इंग्‍लैंड, 2006।
  • टीम का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर - 418/5 - भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, 2011
  • टीम का न्‍यूनतम स्‍कोर - 225 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, 2015
  • सबसे बड़ा रन चेज - 294/5 - भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2017
  • पहली पारी का औसतन स्‍कोर - 308 रन

होल्‍कर स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

जैसे कि पहले भी बताया गया, इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम की पिच बल्‍लेबाजों के लिए मददगार है। भारत का यहां वनडे क्रिकेट में 100 प्रतिशत रिकॉर्ड है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच जब मंगलवार को तीसरा वनडे खेला जाएगा तो फैंस को उम्‍मीद होगी कि हाई-स्‍कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा।

होल्‍कर स्‍टेडियम पर आखिरी वनडे मैच

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर 2017 को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर आखिरी वनडे मैच खेला गया था। आरोन फिंच के शतक की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍कोरबोर्ड पर 293/8 का स्‍कोर टांगा था। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था। इस मुकाबले में कुल 11 विकेट गिरे थे। स्पिनर्स के खाते में चार विकेट आए थे। बल्‍लेबाजों ने मैच में कुल 15 छक्‍के जड़े थे।

यह भी पढ़ें: 'रोहित शर्मा ने सिर्फ एक गलती की...' भारतीय कप्‍तान को लेकर पूर्व ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सूर्यकुमार यादव समेत ये खिलाड़ी, ऋषभ पंथ के लिए मांगी दुआ