मिताली राज की फोटो पर बवाल, कपड़े पहनाने की बात करने लगे ट्रोल्स
मिताली राज को उनकी एक फोटो की वजह से कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोल्स ट्रोल कर रहे हैं। इसकी वजह उनकी एक फोटो है, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
ट्विटर ट्रोल्स मिताली राज की ड्रेस को लेकर कॉमेंट कर रहे हैं। ये ट्रोल्स उन्हें बता रहे हैं कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं पहनना चाहिए।
सबसे पहले आप देखिए, मिताली का ट्वीट-
#tb #PostShootSelfie #funtimes #girlstakeover pic.twitter.com/p5LSXLYwmA
— Mithali Raj (@M_Raj03) September 6, 2017
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत मिताली की एक फोटो से हुई। मिताली ने अपनी चार दोस्तों संग एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें मिताली की ड्रेस पर एक यूजर्स ने कहा कि मैडम ऐसी ड्रेस आपके लिए सही नहीं है। आप लोगों की आदर्श हैं। लेकिन आपका यह ड्रेस सेंस बिल्कुल भी सही नहीं है।
तुम इस पीक मैं बिलकुल भी अछी नहि लग rhi हो क्यूँकि तुम एक भारतीय लेडीज़ हो अछे परिवार की लड़की हो
— inderpal (@inderpalbeniwal) September 6, 2017
एक और यूजर ने लिखा, ‘मिताली राज आप एक्ट्रेस नहीं है, आप एक क्रिकेटर हैं। क्यों ग्लैमरस बन रही हो।’
@M_Raj03 @naveenashok2
— bavanthu gowda (@bavanthu) September 6, 2017
Y should only actress be glamorous.
Even she @M_Raj03 is a female and have her freedom to dress . #freedomtowomen
एक ट्विटर यूजर ने मिताली को यह याद दिलाने की कोशिश की कि वह भारतीय महिला हैं और अच्छे परिवार की लड़की हैं।
kyunki, Mithali bhi ek ladki hai. jo, o khelki chakkar me bhul gayi thi.
— Pradyot Mishra (@pradyot_m) September 6, 2017
हालांकि, कई लोग मिताली के समर्थन में भी ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्योंकि मिताली भी एक लड़की है जो खेल के चक्कर में भूल गईं थीं।’
Her Choice.. Delete ur comment & change ur mentality..😒
— Ankita 🇮🇳 (@im_anku) September 6, 2017