IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचेगी भारतीय टीम! पाकिस्तान को पछाड़ने का शानदार मौका
IND vs BAN 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम रविवार को भारत पहुंची। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम भी चेन्नई में टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास में जुटी हुई है। चेन्नई में टीम इंडिया का कैंप लगा हुआ है। टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम रविवार को भारत पहुंची। मेहमान टीम सीधे चेन्नई में लैंड की। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।
भारतीय टीम भी चेन्नई में टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास में जुटी हुई है। चेन्नई में टीम इंडिया का कैंप लगा हुआ है। टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। अगर भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम करती है तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
भारतीय टीम ने जीते हैं 11 टेस्ट मैच
दरअसल, भारतीय टीम टेस्ट में पाकिस्तान से ज्यादा बार बांग्लादेश को हराने वाली टीम बन सकती है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 11 में जीत दर्ज की है और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।दूसरी ओर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 15 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान पाकिस्तान टीम ने 12 में जीत दर्ज की है। साथ ही टीम को 2 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।
Bangladesh Team arrive in Chennai for the first Test of their ICC WTC series against India.#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #INDvsBAN pic.twitter.com/wBwapu3jep
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 15, 2024
शानदार फॉर्म में है बांग्लादेश टीम
- अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को दोनों टेस्ट मुकाबलों में हरा देती है तो उसकी जीत की संख्या 13 हो जाएगी।
- वहीं पाकिस्तान ने 12 बार बांग्लादेश को हराया है। ऐसे में भारतीय टीम के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है।
- बांग्लादेश टीम हाल ही में पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैच में धूल चटाकर आ रही है।
- ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह सीरीज काफी अहम है।
- ऐसे में दोनों ही टीमें इसे जीतने में जी जान लगा देंगी।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 19 से 23 सितंबर- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर- ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर