Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND W vs AUS W: भारतीय क्रिकेट इतिहास में 24 दिसंबर बना खास, 64 साल बाद महिला क्रिकेटरों ने दोहराया यह कारनामा

भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 24 दिसंबर सुनहरे अक्षर में एक बार फिर दर्ज हो गया। 64 साल पहले भारतीय पुरुष टीम ने जो कमाल किया था वही कमाल महिला टीम ने दोहराया है। 24 दिसंबर 1959 को भारतीय पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीता था। भारत ने तब ऑस्ट्रेलिया को 119 रन से हराया था।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 24 Dec 2023 08:49 PM (IST)
Hero Image
भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए 24 दिसंबर बना खास।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वानखेड़े में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से धूल चटाई। भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 24 दिसंबर सुनहरे अक्षर में एक बार फिर दर्ज हो गया। 64 साल पहले भारतीय पुरुष टीम ने जो कमाल किया था वही, कमाल महिला टीम ने दोहराया है।

दरअसल, 24 दिसंबर 1959 को भारतीय पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीता था। कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए इस मैच में भारत ने पहली पारी में 152 रन बनाकर सिमट गई थी। एलन डेविडसन ने 5 विकेट तो रिची बेनॉड ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। भारत के लिए सर्वाधिक रन बापू नाडकर्णी (25) ने बनाए।

जसुभाई पटेल ने गेंदबाजी में मचाया था कहर

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन बनाए। नील हार्वे और कॉलिन मैक्डोनाल्ड ने अर्धशतकीय पारी खेली। एलन डेविडसन ने 41 रन का योगदान दिया। जसुभाई पटेल ने अकेले 9 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भारत ने 291 रन बनाए। नारी ठेकेदार ने शानदार 74 रन की पारी खेली। रामनाथ केनी ने 51 रन का योगदान दिया। बापू नाडकर्णी ने 46 और चंदू बोर्डे ने 44 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- वानखेड़े में Harmanpreet Kaur के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड, Virat Kohli और महान Gavaskar के क्लब में ली धांसू एंट्री

ऑस्ट्रेलिया को 119 रन से दी थी पटखनी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसुभाई पटेल और पोली उमरीगर ने गदर मचाया। जसुभाई पटेल ने जहां 5 विकेट चटकाए तो वहीं, उमरीगर ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 105 रन पर सिमट गई और भारत 119 रन से मैच अपने नाम कर लिया। जसुभाई पटेल ने कुल 14 विकेट चटकाए थे। यह पहली बार था जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में धूल चटाई थी।

यह भी पढ़ें- Ind W vs Aus W: गेंदबाजों की धुन जमकर नाची कंगारू बल्लेबाज, भारतीय महिला टीम का वानखेड़े में बड़ा धमाका