IPL Media rights: दुनिया का दूसरा सबसे महंगा टूर्नामेंट बना आइपीएल, 44075 करोड़ में बिके मीडिया अधिकार
बीसीसीआई द्वारा कराई गई नीलामी में इस बार आइपीएल के मीडिया अधिकार को पाने वाली कंपनियों के नाम तय हो चुके हैं। अगले पांच साल के लिए 44 हजार करोड़ से ज्यादा की डील के साथ ही आइपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई है।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 05:17 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दुनिया की सबसे पापुलर क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर लगातार चर्चा होती ही रहती है। पहले खिलाड़ियों को मिलने वाले नीलामी की रकम और अब इसके मीडिया अधिकार के करार पर चर्चा हो रही है। बीसीसीआई द्वारा कराई गई नीलामी में इस बार आइपीएल के मीडिया अधिकार को पाने वाली कंपनियों के नाम तय हो चुके हैं। अगले पांच साल के लिए 44 हजार करोड़ से ज्यादा की डील के साथ ही आइपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई है।
आइपीएल मीडिया राइट्स आक्शन का दूसरा दिन आज खत्म हो चुका है। वहीं एएनआई के मुताबिक पैकेज सी के लिए बोली लगाई जा रही थी जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। इसके लिए एक मैच की बोली 17 करोड़ रुपये पहुंच गई है। पैकेज सी में ब्राडकास्टर को 18 मैचों के प्रसारण का अधिकार मिलेगा तो वहीं पैकेज डी के लिए भी बोली मंगलवार को लगाई जाएगी।
कितने में बिके मीडिया अधिकारDay 2 of the IPL media rights auction ends today. Bidding on package C (a separate digital space created to broadcast special 18 games) to go ahead tomorrow as well. As of now, the bid is 17 Cr per game: Sources
— ANI (@ANI) June 13, 2022
एएनआइ के सूत्रों के मुताबिक 2023-2027 के लिए आइपीएल मीडिया अधिकार (टीवी और डिजिटल) 44,075 करोड़ रुपये में बिके और इसे दो अलग-अलग प्रसारकों द्वारा खरीदी गई है।
वहीं पीटीआइ के सूत्रों को मुताबिक अब प्रसारण का अधिकार सोनी नेटवर्क से पास होगा। इस अधिकार को हासिल करने के लिए कुल टीवी के लिए 57.5 करोड़ प्रति मैच (यानी 23,575 करोड़ रुपये) को लेकर करार तय हुआ है। वहीं डिजिटल राइट्स की बात करें तो प्रति आइपीएल मैच के लिए 48 करोड़ (20,500 करोड़) प्रति मैच डील फाइनल होने की जानकारी है। मीडिया के अधिकार कुल 410 मैचों के लिए 44,075 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।IPL media rights (TV & Digital) for the 2023-2027 cycle sold at Rs 44,075 crores; bid won by two separate broadcasters: Sources
— ANI (@ANI) June 13, 2022
दूसरी सबसे महंगी लीग अमेरिका की फुटबाल लीग एनएफएल (National Football League) को मीडिया अधिकार के मामले में सबसे महंगी लीग बताया जाता है। इसके हर एक मैच के अधिकार कुल 133 करोड़ में बिके हैं। अब इस लिस्ट में बीसीसीआइ की आइपीएल भी आ गई है। एक मैच के अधिकार 107.5 करोड़ में बेचने के साथ ही यह दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई। इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक मैच के अधिकार 85.8 करोड़ में बिके हैं। IPL Media Rights से मालामाल हुई BCCI, कितनी बार बिके हैं IPL राइट्स और कितने में हुई पिछली सारी डील