Move to Jagran APP

Ishan Kishan: मौका मिलते ही इशान किशन ने जड़ा करियर का पहला शतक, रोहित के स्थान पर हुए थे शामिल

Ishan Kishan भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इशान किशन ने शानदार शतक लगाया है। यह उनके करियर का पहला शतक है। उन्हें रोहित शर्मा के स्थान पर टीम इंडिया में मौका मिला था।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sat, 10 Dec 2022 01:19 PM (IST)
Hero Image
बांग्लादेश के खिलाफ इशान किशन ने पूरा किया पहला शतक (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अपने ODI करियर का पहला शतक जड़ दिया। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के स्थान टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया। उन्होंने 85 गेंद पर शतक पूरा किया। उन्होंने इस पारी में 14 चौके और 2 छक्का लगाया।

इशान के करियर का पहला शतक

यह इशान किशन के करियर का पहला शतक है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 93 रन था। इतना ही नहीं वह विराट कोहली के साथ इस मैच में 100 से ज्यादा रन की साझेदारी भी पूरी कर चुके हैं। किशन ने 24वें ओवर में अफीफ हुसैन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। 

इससे पहले लगातार तीसरे मैच में बांगलादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत शिखर धवन और इशान किशन ने की, लेकिन जल्द ही टीम इंडिया को धवन के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें 3 रन के स्कोर पर मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।