21 साल के युवा बैटर के तूफान में उड़ा एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 23 गेंदों पर कूट डाले 118 रन
21 साल के युवा बल्लेबाज ने एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। जेक फ्रेजर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान युवा बैटर ने 10 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के लगाए। यानी फ्रेजर ने 118 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। फ्रेजर ने डिविलियर्स के सबसे तेज सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 08 Oct 2023 03:53 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jake Fraser Ab Devilliers Record: 21 साल के युवा बल्लेबाज ने एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। जेक फ्रेजर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान युवा बैटर ने 10 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के लगाए। यानी फ्रेजर ने 118 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। फ्रेजर ने डिविलियर्स के सबसे तेज सेंचुरी लगाने के आठ साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
डिविलियर्स का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड चकनाचूर
लिस्ट-ए टूर्नामेंट मार्श कप में खेलते हुए जेक फ्रेजर ने तस्मानिया के खिलाफ महज 29 गेंदों पर सेंचुरी जमाई। फ्रेजर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। इसके बाद 21 साल के युवा बल्लेबाज ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 11 गेंदों पर पचास कर बटोरते हुए शतक ठोक डाला।
फ्रेजर ने एबी डिविलियर्स के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी धराशायी कर दिया है। डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 31 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट के रन और रिकॉर्ड की गिनती लिस्ट-ए में भी की जाती है। यही वजह है कि लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड फ्रेजर के नाम हो गया है। हालांकि, एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डिविलियर्स के ही नाम दर्ज रहेगा।The moments Jake Fraser McGurk has created history, scored yhe fastest Hundred in List A history...!!!
He smashed Hundred from just 29 balls - This is Crazy from Jake Fraser.pic.twitter.com/PWxhr37asB
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 8, 2023
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: जो 48 साल में नहीं हुआ वो Bumrah ने कर दिखाया, चेन्नई में रचा इतिहास; नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड