Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jasprit Bumrah बने MCG के नए 'विकेट किंग', ट्रेविस को 0 पर आउट कर तोड़ डाला अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 02:49 PM (IST)

    IND vs AUS जसप्रीत बुमराह का शानदार फॉर्म जारी है। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ने गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के पहले दिन तीन विकेट झटके और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह ने अन‍िल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ट्रेविस हेड मिचेल मार्श और उस्‍मान ख्‍वाजा को अपना शिकार बनाया।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह एमसीजी पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शानदार फॉर्म जारी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के पहले दिन बुमराह ने कुल तीन विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसप्रीत बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने ट्रेविस हेड को शून्‍य पर पवेलियन भेजकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाज ने मेलबर्न में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा।

    बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना तीसरा टेस्‍ट खेल रहे हैं। उनके यहां विकेटों की संख्‍या 18 हो गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने तीन मैचों में 15 विकेट झटके थे। रविचंद्रन अश्विन और कपिल देव तीसरे नंबर पर संयुक्‍त रूप से काबिज हैं, जिन्‍होंने तीन मैचों में 14 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: चोट से ठीक होकर लौटे Travis Head का बुमराह ने खत्‍म किया 'हेडेक'

    एमसीजी पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
    खिलाड़ी मैच पारी विकेट
    जसप्रीत बुमराह 3* 5 18
    अनिल कुंबले 3 6 15
    कपिल देव 3 6 14
    रविचंद्रन अश्विन 3 6 14
    उमेश यादव 3 6 13

    बुमराह की घातक गेंदबाजी

    बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के पहले दिन 21 ओवर डाले। इस दौरान बुमराह ने 7 मेडन ओवर डाले जबकि 75 रन देकर तीन बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने सबसे पहले उस्‍मान ख्‍वाजा को अपना शिकार बनाया। बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने ख्‍वाजा का आसान कैच लपका।

    इसके बाद बुमराह ने ट्रेविस हेड को खाता भी नहीं खोलने दिया और क्‍लीन बोल्‍ड किया। हेड ने मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम को परेशान कर रखा था, लेकिन बुमराह ने मेलबर्न में उनकी एक नहीं चलने दी। इसके बाद बुमराह ने मिचले मार्श को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया।

    ऑस्‍ट्रेलिया की शानदार शुरुआत

    बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया, जिसे उसके टॉप-ऑर्डर के बैटर्स ने सफल ठहराया। कंगारू टीम ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 86 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। डेब्‍यूटेंट ओपनर सैम कोनस्‍टास (60), उस्‍मान ख्‍वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्‍टीव स्मिथ (68*) ने अर्धशतक जमाकर टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें: Sam Konstas Vs Bumrah: ‘सैम-बॉल’ ने मेलबर्न में उड़ाए बुमराह के होश! 4484 गेंदों के बाद भारतीय गेंदबाज को देखना पड़ा ये दिन