Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bangladesh के होश उड़ाने को बेताब होंगे Jasprit Bumrah, तीसरा शिकार करते ही बड़े कारनामे को देंगे अंजाम

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर गुरुवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। दरअसल अगर वह पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे करेंगे। भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट अनिल कुंबले ने लिया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 18 Sep 2024 08:41 PM (IST)
Hero Image
400 अंतरराष्ट्रीय विकेट से तीन विकेट दूर हैं जसप्रीत बुमराह। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह अगर तीन विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे करेंगे। वह ऐसा करने वाले दसवें भारतीय गेंदबाज बनेंगे।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के बाद जसप्रीत बुमराह पहली बार एक्शन में नजर आएंगे। श्रीलंका दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। इसी को देखते हुए जसप्रीत बुमराह की छुट्टियां खत्म कर उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

400 से तीन विकेट दूर हैं बुमराह

पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। अगर वह तीन विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे करेंगे। बुमराह के नाम कुल 195 अंतरराष्ट्रीय मैच में 397 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका 21.10 का औसत रहा है। बुमराह ने कुल 12 बार पांच विकेट लेने का कमाल किया है। अगर बुमराह ऐसा करते हैं तो वह 400 या उससे ज्याद विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज:-

खिलाड़ी मैच विकेट
अनिल कुंबले 401 953
आर अश्विन 281 744
हरभजन सिंह 365 707
कपिल देव 356 687
जहीर खान 303 597
रवींद्र जडेजा 343 568
जवागल श्रीनाथ 296 551
मोहम्मद शमी 188 448
ईशांत शर्मा 199 434
जसप्रीत बुमराह 195 397

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

भारत की तरफ से पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने सर्वाधिक 953 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर आर अश्विन का नाम दर्ज है। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 36 टेस्ट मैच खेलें हैं। इनकी 69 पारियों में बुमराह ने 159 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बुमराह ने 89 वनडे की 88 पारियों में 149 विकेट लिए हैं, जबकि 70 टी20I की 69 पारियों में 89 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढे़ं- IND vs BAN: भारतीय टीम Jasprit Bumrah को देगी आराम? रोहित शर्मा ने खोल दिया बड़ा राज

यह भी पढे़ं- Gautam Gambhir ने दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाज के नाम का किया खुलासा, बोले - 'उसके आगे कोई नहीं'