Move to Jagran APP

Jaydev Undakat: 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Jaydev Undakat 12 साल के लंबे इंतजार के बाद सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अब जाकर एक बार फिर उन्हें मौका मिला है।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Thu, 22 Dec 2022 09:04 AM (IST)
Hero Image
Jaydev Undakat: 12 साल बाद टीम इंडिया में जयदेव उनादकट (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में टीम इंडिया एकमात्र बदलाव के साथ उतरी और इस बदलाव ने सबको चौंकाया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले टेस्ट मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे कुलदीप यादव के स्थान पर यह बदलाव किया गया। कुलदीप की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। जयदेव की यह वापसी इसलिए भी खास है क्योंकि वह 12 साल बाद टेस्ट खेलेंगे।

सेंचुरियन में खेला था पहला टेस्ट मैच

जयदेव उनादकट की बात करें तो उन्होंने 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उस समय उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का एकमात्र टेस्ट मैच, सेंचुरियन में खेला था। अब 12 साल के लंबे इंतजार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें यह ईनाम मिला है।

उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

12 साल बाद वापसी कर रहे उनादकट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दो टेस्ट मैच खेलने के बीच ज्यादा अंतराल के मामले में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके पहले और इस टेस्ट के बीच 118 टेस्ट मैच हुए। इस सूची में उनादकट दूसरे नंबर पर हैं।

142 गैरेथ बैटी (2005-16)

118 जयदेव उनादकट (2010-22)*

114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)

109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)

104 यूनुस अहमद (1969-87)

103 डेरेक शेकलटन (1951-63)

87 दिनेश कार्तिक (2010-18)

मोहम्मद शमी के स्थान पर हुए  थे शामिल

जयदेव उनादकट को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया था। शमी इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले भी वह अपनी चोट से उबर नहीं पाए जिसके कारण उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उनादकट को मौका मिला।