जो रूट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का विश्व रिकॉर्ड, अब सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर इतिहास रचने पर नजर
जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। वह 128 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही जो रूट ने राहुल द्रविड़ का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं जो रूट ने एलन बॉर्डर को भी पीछे छोड़ दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर जो रूट ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया।
वह 128 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही जो रूट ने राहुल द्रविड़ का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं जो रूट ने एलन बॉर्डर को भी पीछे छोड़ दिया है।
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में लगाए 63 अर्धशतक
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 286 पारियों में उन्होंने 52.31 की औसत और 42.51 की स्ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 63 अर्धशतक लगाए थे। उनके अलावा एलन बॉर्डर ने भी टेस्ट में 63 अर्धशतक लगाए थे। अब जो रूट ने दोनों ही दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।रूट ने अपने करियर में अब तक 144 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 263 पारियों में उन्होंने 50.33 की औसत और 56.70 की स्ट्राइक रेट से 12131 रन बनाए हैं। इंग्लिश ऑलराउंडर ने टेस्ट में 64 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 32 शतक भी लगाए हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर: 68 अर्धशतक
- शिव नारायण चन्द्रपाल: 66 अर्धशतक
- जो रूट: 64 अर्धशतक
- राहुल द्रविड़: 63 अर्धशतक
- एलन बॉर्डर: 63 अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड निशाने पर
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें टेस्ट में 5 और अर्धशतक लगाने होंगे। जो रूट टेस्ट में अभी 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह जल्द ही कुमार संगाकारा और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: ENG vs SL Test: पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, जो रूट ने खेली जुझारू पारी
टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर: 15921 रन
- रिकी पोंटिंग: 13378 रन
- जैक कैलिस: 13289 रन
- राहुल द्रविड़: 13288 रन
- एलिस्टर कुक: 12472 रन
- कुमार संगाकारा: 12400 रन
- जो रूट: 12131 रन