ENG vs PAK: Jos Buttler ने तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाया, इंग्लैंड क्रिकेट के बन गए ऐसे पहले खिलाड़ी
जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 84 रन की पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। जोस बटलर ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन हजार रन पूरे किए। बटलर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन हजार रन पूरे करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बने। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 23 रन से मात दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के सीमित ओवर टीम के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। बटलर इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए। बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 84 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 51 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 84 रन बनाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 164.70 का रहा। वैसे, बटलर ने अब तक 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35.42 की औसत से 3011 रन बनाए।
उनका स्ट्राइक रेट 145.10 का रहा। इस दौरान बटलर ने एक शतक और 23 अर्धशतक जमाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रन है। वैसे, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जोस बटलर 9वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले खुली पाकिस्तान की पोल, इंग्लैंड ने 23 रन से दी शिकस्त; 6 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
बटलर के आस-पास कोई नहीं
इंग्लैंड क्रिकेट की बात करें तो जोस बटलर के आस-पास भी कोई नहीं हैं। बटलर के बाद इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के नाम दर्ज है। मोर्गन ने 115 मैचों में 28.58 की औसत और 136 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 2458 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 14 अर्धशतक जमाए।कोहली नंबर-1 पर बरकरार
वैसे, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51.75 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक जमाए। कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन है।