PSL 2023: Kieron Pollard ने खेली धुआंधार पारी, टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
Kieron Pollard T20 record वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर किरोन पोलार्ड ने पीएसएल 2023 में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पोलार्ड ने 28 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन की दमदार पारी खेली।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 05 Mar 2023 12:55 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। स्टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने पीएसएल 2023 में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पोलार्ड ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 28 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन की धुआंधार पारी खेली।
किरोन पोलार्ड ने इसी के साथ टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए हैं। पोलार्ड दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 12,000 या ज्यादा रन बनाए। इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल और पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में ये आंकड़ा पार किया है।
पोलार्ड ऐसे अकेले खिलाड़ी
किरोन पोलार्ड ने अपने टी20 करियर के 620वें मैच में यह आंकड़ा पार किया। पोलार्ड के अब 620 मैचों में एक शतक और 56 अर्धशतकों की मदद से 12023 रन हो गए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 311 विकेट भी चटकाए हैं। पोलार्ड दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 600 या ज्यादा टी20 मैच खेले हैं।800 छक्के पूरे किए
इस मैच में किरोन पोलार्ड ने अपने टी20 करियर के 800 छक्के भी पूरे किए। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जमाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। क्रिस गेल 1056 छक्के के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल 587 छक्के के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। ब्रेंडन मैकुलम (485) और कॉलिन मुनरो (473) इस लिस्ट में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
मैच का क्या रहा नतीजा
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच लाहौर में मुकाबला खेला गया। लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक (48) और सैम बिलिंग्स (54) ने अर्धशतक जमाए। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से किरोन पोलार्ड, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह और अनवर अली ने दो-दो विकेट लिए। समीन गुल को एक सफलता मिली।लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस की टीम केवल 7 विकेट खोकर 159 रन बना पाई। किरोन पोलार्ड (39) टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। लाहौर कलंदर्स की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जमान खान, हैरिस रउफ, सिकंदर रजा और हुसैन तलत को एक-एक विकेट मिला। राशिद खान को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।