IND vs SA: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में KL Rahul का बड़ा धमाका, तूफानी शतक ठोककर की सचिन की बराबरी और तोड़ डाला Dhoni का 13 साल पुराना रिकॉर्ड
KL Rahul Century Record भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्च में पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 245 रन बनाए जिसमें भारत की तरफ से केएल राहुल ने 101 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने टेस्ट में पहली बार बतौर विकेटकीपर उतरे ही बल्ले से धमाका किया और तूफानी शतक जड़ा। साउथ अफ्रीका के इस मैदान पर केएल राहुल दो शतक लगाने वाले पहले विजिटिंग बल्लेबाज बन गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KL Rahul Century Record: भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्च में पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 245 रन बनाए, जिसमें भारत की तरफ से केएल राहुल ने 101 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने टेस्ट में पहली बार बतौर विकेटकीपर उतरे ही बल्ले से धमाका किया और तूफानी शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
साउथ अफ्रीका के इस मैदान पर केएल राहुल दो शतक लगाने वाले पहले विजिटिंग बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2021-22 दौरे के दौरान भी राहुल के बल्ले से शतक निकला था।
इसके साथ ही केएल राहुल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एशिया से बाहर शतक लगाने वाली एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की एक मामले में बराबरी कर ली है, तो वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
KL Rahul ने सेंचुरियन टेस्ट में जड़ा तूफानी शतक
दरअसल, सेंचुरियन टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस वक्त भारत ने 92 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद केएल ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और एक शानदार शतक जमाया।
राहुल ने 133 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि, वह 101 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। ये उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक रहा, जिसके बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें:AUS vs PAK: Nathan Lyon ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में उलझाया, तोड़ दिया हरभजन सिंह और ब्रेट ली का रिकॉर्ड