KL Rahul: केएल राहुल ने 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर आलोचकों को दिया करारा जवाब, T20I में पूरे किए 2000 रन
Ind vs Aus केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 32 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए और इस दौरान 3 छक्के व 3 चौके भी लगाए। ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 18वां अर्धशतक था तो वहीं भारतीय धरती पर ये उनका 10वां अर्धशतक था।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:42 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Ind vs Aus, KL Rahul half century: केएल राहुल (KL Rahul half century) ने इंजरी के बाद जब वापसी की उसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद एशिया कप 2022 के शुरुआती मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बाद उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में भी उनसे उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल पूछे गए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वो इस पर ध्यान दे रहे हैं और मोहाली में कंगारू टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 2000 रन
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 32 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए और इस दौरान 3 छक्के व 3 चौके भी लगाए। ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 18वां अर्धशतक था तो वहीं भारतीय धरती पर ये उनका 10वां अर्धशतक था। इस मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए और कैच आउट हुए। इस पारी के दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 157.14 रहा। टी20 में ये राहुल का बैक-टू-बैक अर्धशतक था। इससे ठीक पहले एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रन की पारी खेली थी।
यही नहीं अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए। केएल राहुल ने टी20 इंटनरेशनल मैचों में अब तक 62 मैचों में 40.28 की औसत से 2014 रन बनाए हैं और इसमें 2 शतक व 18 अर्धशतक भी शामिल है। केएल राहुल का बेस्ट स्कोर नाबाद 110 रन है।
T20I में सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज- 52 पारियां- मो. रिजवान52 पारियां - बाबर आजम
56 पारियां - विराट कोहली58 पारियां - केएल राहुल62 पारियां- आरोन फिंच