KL Rahul: एशिया कप 2022 से पहले केएल राहुल ने की बेहद खराब वापसी, क्या पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI में मिलेगी जगह
दूसरे वनडे में रणनीति में बदलाव किया गया और केएल राहुल को रिदम में वापस लाने के लिए साथ ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा वक्त क्रीज पर बिताने को मिले इसके लिए उन्होंने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 05:07 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2022 के ठीक बाद केएल राहुल चोटिल हो गए थे और उसके बाद उनकी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी हुई। केएल राहुल एशिया कप 2022 की टीम में शामिल हैं और कहा ये जा रहा था कि जिम्बाब्वे दौरे पर उनका फार्म में वापस आना भारतीय टीम के लिए अच्छा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस टीम के खिलाफ पहले मैच में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने आए थे और टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद ये कहा जाने लगा कि केएल को ओपनिंग करनी चाहिए जिससे कि वो एशिया कप के लिए रिदम में आ सकें।
दूसरे वनडे में रणनीति में बदलाव किया गया और केएल राहुल को रिदम में वापस लाने के लिए साथ ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा वक्त क्रीज पर बिताने को मिले इसके लिए उन्होंने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन उनकी वापसी ने निराश कर दिया। केएल राहुल ने दूसरे वनडे में 5 गेंदों का सामना किया और एक रन भी बनाया, लेकिन जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज विक्टर न्याउची ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। अब इस मैच में तो केएल राहुल रन बनाने से चूक गए, लेकिन अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत को एक मैच और खेलना है ऐसे में उनके पास अभी एक मौका है। वैसे एक सवाल ये भी है कि भारत को इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपना पहला मैच खेलना है और अगर केएल रिदम में नहीं आते हैं तो क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
आपको बता दें कि केएल राहुल साउथ अफ्रीका के भारत दौरे से ठीक पहले चोटिल हो गए थे। साउथ अफ्रीका को उस दौरे पर भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना था, लेकिन राहुल के चोटिल होने की वजह से रिषभ पंत को उस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद केएल राहुल अपनी चोट की वजह से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं जा सके थे। वेस्टइंडीज दौरे पर केएल राहुल को टी20 सीरीज के लिए जाना था, लेकिन इससे ठीक पहले वो कोविड पाजिटिव हो गए और राहुल वहां नहीं जा पाए। इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे के वनडे दौरे पर टीम का कप्तान बनाकर वहां भेजा गया।