Move to Jagran APP

IND vs ENG: Kuldeep Yadav ने हासिल किया बड़ा मुकाम, जिस मैदान पर 7 साल पहले किया डेब्यू उसी पर मचाया धमाल

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टेस्ट में 1871 गेंद फेंक कर 50 विकेट पूरे किए। इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल को पछाड़ दिया जिन्होंने 2205 गेंद फेंकी थी ये मुकाम हासिल करने के लिए। कुलदीप टेस्ट में 50 विकेट पूरा करने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं। ऐसा ओवलऑल करने वाले वह दुनिया के तीसरे स्पिनर हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 07 Mar 2024 04:47 PM (IST)
Hero Image
IND vs ENG: Kuldeep Yadav ने खोला पंजा, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 50 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज धर्मशाला में खेली जा रही है। पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की फिरकी में फंसे। कुलदीप ने पांचवें टेस्ट में पंजा खोला। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया। कुलदीप टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

IND vs ENG: Kuldeep Yadav ने खोला पंजा, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 50 विकेट

दरअसल, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टेस्ट में 1871 गेंद फेंक कर 50 विकेट पूरे किए। इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल को पछाड़ दिया, जिन्होंने 2205 गेंद फेंकी थी ये मुकाम हासिल करने के लिए। कुलदीप टेस्ट में 50 विकेट पूरा करने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं। ऐसा ओवलऑल करने वाले वह दुनिया के तीसरे स्पिनर हैं।

इतना ही नहीं, पिछले 100 साल में सबसे कम गेंदों में कुलदीप 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके अलावा वह तीनों फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने यह कमाल भारत के लिए किया है। दुनिया के कुछ ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉरमेंट में 50-50 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Sixes: 'हिटमैन' ने जड़ा छक्कों का अर्धशतक, WTC के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई खिलाड़ी

खास बात यह है कि कुलदीप यादव ने साल 2017 में धर्मशाला के इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 7 साल बाद इस स्टेजियम में उन्होंने 50 विकेट और फाइव विकेट हॉल पूरा किया।

अगर बात करें पांचवें टेस्ट के पहले दिन के खेल की तो कुलदीप यादव और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर ढेर किया। इंग्लैंड की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा जैक क्रॉली (79) रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Kuldeep Yadav की फिरकी में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज, 'चाइनामैन' ने तोड़ डाला पूर्व भारतीय कप्तान का 45 साल पुराना रिकॉर्ड