भारतीय पिचों पर तीन स्पिनर रखना..., श्रीलंकाई दिग्गज का भारत की World Cup टीम पर बड़ा बयान
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि आगामी वनडे विश्व कप में भारत की अंतिम एकादश में दो स्पिनरों को रखना पर्याप्त होगा और वह जबरदस्ती तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर को रखने के सख्त खिलाफ हैं। भारत ने विश्व कप की टीम में बाएं हाथ के तीन स्पिनरों रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को रखा है।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 06:30 AM (IST)
मुंबई, प्रिंट। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि आगामी वनडे विश्व कप में भारत की अंतिम एकादश में दो स्पिनरों को रखना पर्याप्त होगा और वह जबरदस्ती तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर को रखने के सख्त खिलाफ हैं।
भारत की विश्व कप टीम-
भारत ने विश्व कप की टीम में बाएं हाथ के तीन स्पिनरों रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को रखा है। मुरलीधरन ने कहा कि केवल विविधता की खातिर आप तीन स्पिनरों को नहीं खिला सकते हैं। आप केवल दो स्पिनरों को ही उतार सकते हैं। जडेजा आलराउंडर के रूप में खेलेगा और उनके साथ एक अन्य स्पिनर को रखा जाएगा।