Move to Jagran APP

BAN vs IRE: IPL 2023 के आगाज से पहले KKR के बल्लेबाज ने उड़ाई गेंदबाजों की नींद, ठोका रिकॉर्ड अर्धशतक

Litton Das fastest T20I fifty बांग्‍लादेश के विकेटकीपर बल्‍लेबाज लिटन दास ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लिटन दास आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 29 Mar 2023 06:23 PM (IST)
Hero Image
Litton Das hits fastest t20i fifty: लिटन दास
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। बांग्‍लादेश के विकेटकीपर बल्‍लेबाज लिटन दास ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लिटन दास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज बन गए हैं।

लिटन दास ने केवल 18 गेंदों में 50 रन पूरे किए और यह उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले बांग्‍लादेश की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड मोहम्‍मद अशरफुल के नाम दर्ज था। अशरफुल ने 2007 में जोहानसबर्ग में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

पता हो कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लिटन दास ने केवल 41 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 83 रन बनाए। वैसे, बांग्‍लादेश की तरफ से तीसरे सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी लिटन दास के नाम दर्ज है। दास ने पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

बांग्‍लादेश की एकतरफा जीत

बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 77 रनों से रौंदा। आयरलैंड के गेंदबाज लगातार दूसरे मैच में भी मेजबान टीम के बल्लेबाजों के आगे बेअसर नजर आए। धमाकेदार जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।

बांग्‍लादेश ने चट्टोग्राम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 17 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बना सकी। पता हो कि बारिश के कारण मुकाबला प्रति पारी 17 ओवर का खेला गया। बांग्‍लादेश और आयरलैंड के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

केकेआर के लिए खेलेंगे लिटन दास

लिटन दास आगामी आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे। केकेआर ने लिटन दास को उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था। केकेआर में लिटन दास को अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का साथ मिलेगा। लिटन दास को उम्‍मीद होगी कि मौका मिलने पर वो शानदार प्रदर्शन करके अपनी अलग पहचान बनाएंगे।