Move to Jagran APP

रोहित की तरह लोकेश भी अब लगाते हैं गगनचूंबी छक्के आखिरकार क्या है इसका राज

राहुल ने इंदौर में अपनी पारी के दौरान कुल 8 छक्के लगाए।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 23 Dec 2017 09:18 PM (IST)
Hero Image
रोहित की तरह लोकेश भी अब लगाते हैं गगनचूंबी छक्के आखिरकार क्या है इसका राज
 नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में रोहित शर्मा की पारी के आगे सबकुछ फीका नजर आ रहा था लेकिन लोकेश राहुल ने भी इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। रोहित ने इस मैच में जहां 10 छक्के लगाए तो राहुल ने भी 8 छक्के लगाकर सबको हैरत में डाल दिया। वैसे लोकेश राहुल इतने लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने नहीं जाते हैं लेकिन ऐसा क्या हुआ कि वो भी अब गगनचूंबी छक्के लगाने लगे हैं। 

इस वजह से लोकेश बन गए छक्का मास्टर

राहुल की पहले की बल्लेबाजी देखें तो वो ज्यादा छक्के लगाने में विश्वास नहीं रखते थे लेकिन इंदौर की पारी के बाद अब लगने लगा है कि वो छक्का मास्टर बन गए हैं। राहुल पहले छक्के नहीं लगाते थे लेकिन उनके कोच की एक सलाह की वजह से अब वो छक्का लगाने में भी उस्ताद हो गए हैं। कोच ने राहुल को सलाह दी कि ज्यादा से ज्यादा छक्का लगाने के लिए तुम गेंद को स्टेडियम से बाहर पहुंचाने का जमकर अभ्यास करो। राहुल ने अपने कोच की बात मानी और इसका जमकर अभ्यास किया और फिर नतीजा सबसे सामने आ गया। इंदौर में खेल प्रशंसकों को रोहित के साथ-साथ राहुल के भी जबरदस्थ छक्के देखने को मिले।

इंदौर में राहुल की शानदार पारी 

लोकेश राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे लेकिन जैसे ही उन्हें टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना जलवा दिखा दिया। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में लोकेश ने 49 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुल 5 चौके और 8 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 181.63 का रहा। इस मैच में लोकेश ने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की थी। वहीं पहले टी 20 मैच में भी राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी और उनकी इस पारी के दम पर भारत ने पहला मुकाबला जीता था।

टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो टी20 मैचों की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल ही हैं। उन्होंने दो मैचों में 75 की औसत से कुल 150 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 154.63 का रहा है। राहुल ने दोनों ही मैचों में अर्धशकीय पारी खेली थी। इन दोनों मैचों में उन्होंने कुल 12 चौके और 9 छक्के लगाए। राहुल के बाद दो मैचों में सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया है। रोहित के नाम दो मैचों में अब तक कुल 135 रन है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें