Move to Jagran APP

Narendra Modi Stadium: जवाहर लाल नेहरू के नाम पर नौ और इंदिरा गांधी के नाम पर हैं 3 स्टेडियम

मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया तो लोगोंने सवाल उठाए लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर 9 स्टेडियम हैं।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Wed, 24 Feb 2021 05:33 PM (IST)
Hero Image
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन हो गया है
अभिषेक त्रिपाठी, अहमदाबाद। मोटेरा में बने सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर करने के गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के फैसले पर भले ही कुछ लोग सवाल उठा रहे हों, लेकिन यह पहली बार नहीं हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम देश में नौ तो इंदिरा गांधी के नाम पर तीन स्टेडियमों के नाम हैं। मोदी जब जीसीए के अध्यक्ष थे तो उन्होंने 25 साल पुराने मोटेरा स्टेडियम को तोड़कर इस नए स्टेडियम की परिकल्पना की थी। इसके बाद जीसीए के नए अध्यक्ष अमित शाह ने उस परिकल्पना को मूर्त रूप दिया और बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम को देश को समर्पित किया।

नौ स्टेडियम जवाहर लाल नेहरू के नाम

जवाहर लाल नेहरू के नाम नौ स्टेडियम हैं, जिसमें से आठ में (नई दिल्ली, कोच्चि, चेन्नई, इंदौर, गुवाहाटी, मडगांव, पुणे और गाजियाबाद) घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन हो चुका है। इंदिरा गांधी के नाम गुवाहाटी, नई दिल्ली और विजयवाड़ा, तो राजीव गांधी के नाम हैदराबाद, देहरादून, कोच्चि और विशाखापत्तनम में खेल स्टेडियम हैं। यहां फुटबॉल, क्रिकेट, कुश्ती, कबड्डी के कई बड़े टूर्नामेंट हो चुके हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के नाम हिमाचल प्रदेश के नादौन व उनके पूर्व संसदीय क्षेत्र लखनऊ में क्रिकेट स्टेडियम है। पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम वलसाड़ में स्टेडियम है, जबकि अहमदाबाद में स्पो‌र्ट्स कांपलेक्स उनके नाम पर रखा गया है। दिल्ली के कोटला स्टेडियम को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के नाम कर दिया गया है। 1987 में नेहरू कप की मेजबानी करने वाले कोझीकोड ईएमएस का नाम कम्यूनिस्ट नेता और केरल के पहले मुख्यमंत्री ईएमएस नंबूदिरिपाद के नाम किया जा चुका है।

प्रशासकों के नाम भी हैं स्टेडियम

चेन्नई का एमए चिदंबरम, मोहाली का आइएस बिंद्रा, मुंबई का वानखेड़े और बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पूर्व क्रिकेट प्रशासकों के नाम है। गुवाहाटी में मशहूर गायक भूपेन हजारिका के नाम क्रिकेट स्टेडियम है, जबकि दिल्ली में कर्नाटक म्यूजिक के संगीतकार त्यागराजा के नाम पर त्यागराज बहुउद्देशीय स्टेडियम है।

अंग्रेजों के नाम भी हैं स्टेडियम

मुंबई का ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम मुंबई के गवर्नर रहे लॉर्ड ब्रेबोर्न के नाम पर है, जबकि कोलकाता के ईडन गार्डेंस का नाम भारत के पूर्व गवर्नर जनरल लॉर्ड ऑकलैंड की बहनों एमिली और फेनी ईडन के नामों पर है। टाटा स्टील के पूर्व जनरल मैनेजर जॉन लॉरेंस कीनन के नाम पर जमशेदपुर में कीनन स्टेडियम है।

क्रिकेटरों के नाम स्टैंड तो हैं लेकिन स्टेडियम नहीं

भारत ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव जैसे धुरंधर क्रिकेटर दिए, लेकिन देश में किसी क्रिकेटर के नाम कोई स्टेडियम नहीं हैं। हालांकि, दिल्ली, मुंबई सहित कई स्टेडियमों में क्रिकेटरों के नाम स्टैंड और गेट हैं। हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के नाम नई दिल्ली और लखनऊ में, केडी सिंह बाबू के नाम पर लखनऊ में और कैप्टन रूप सिंह के नाम पर ग्वालियर में स्टेडियम है। सिक्किम में फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया के नाम पर स्टेडियम है।

मराठा राजवंश के भी नाम हैं स्टेडियम

इंदौर स्थित स्टेडियम को होलकर राजवंश की महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट गाउंड के नाम से जाना जाता था। पहले वहां होलकर क्रिकेट टीम भी होती थी। 2010 में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने इसका नाम होलकर स्टेडियम कर दिया। ऐसे ही जयपुर के पूर्व शासक सवाई मान सिंह के नाम पर वहां क्रिकेट स्टेडियम है।