Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AUS vs SA: Meg Lanning ने बतौर कप्तान बनाया बड़ा रिकॉर्ड, धोनी-विराट जैसे दिग्गज सभी हुए फेल

Meg Lanning 100 T20Is Captain। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस रोमांच मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया और छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 27 Feb 2023 10:21 AM (IST)
Hero Image
Meg Lanning 100 T20Is Captain AUS vs SA W

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Meg Lanning 100 T20Is Captain। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस रोमांच मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया और छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

बता दें फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने मैदान पर कदम रखते ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए एक खास और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, मेग लैनिंग का टी20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर यह 100वां मैच था। इस तरह वह टी-20 फॉर्मेट के 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है।

AUS vs SA: फाइनल मैच में Meg Lanning ने हासिल किया बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में उतरते ही कंगारू टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने एक खास शतक जमाया। यह शतक उनके बल्ले से नहीं निकला, बल्कि ये शतक उनकी कप्तानी का कमाल रहा।

बता दें कि मेग लैनिंग टी20 फॉर्मेट के 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। ऐसा अभी तक न तो पुरुष क्रिकेट और न ही महिला क्रिकेट में उनसे पहले कोई कर पाया है। लैनिंग ऑस्ट्रेलिया की सबसे कामयाब खिलाड़ियों में शामिल हैं।

उन्होंने अब तक जिन 100 मैचों में टीम की कप्तानी की है। उनका जीत का प्रतिशत 80.3 रहा। उन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाली पहली खिलाड़ी बनने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि अब तक लैनिंग ने टी-20 में कुल 132 मैच खेलते हुए 3405 रन बनाए।

Meg Lanning ने इस मामले में भी पोंटिंग-धोनी को छोड़ा पीछे

इसके अलावा बतौर कप्तान मेग लैनिंग सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन गई हैं। यह सिर्फ महिला क्रिकेट की बात नहीं है ,बल्कि ओवरऑल दुनियाभर में मेग लैनिंग अब सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह उपलब्धि हासिल की।

वहीं उन्होंने अपनी कप्तानी में 4 बार पुरुष ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी खिताब जिताने वाले सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में भारत को सिर्फ 3 बार आईसीसी खिताब जीता पाए है।