Asia Cup 2023: अफगानिस्तान हारा पर मोहम्मद नबी ने जीता दिल, चौके-छक्के की बरसात करके बनाया खास रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने एशिया कप 2023 के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया। मोहम्मद नबी ने चौके-छक्के की बरसात करके रिकॉर्ड अर्धशतक जमाया। मोहम्मद नबी ने अपने साथी मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा और शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। शाहिद अफरीदी के नाम एशिया कप का यह खास रिकॉर्ड अब भी दर्ज है।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 05 Sep 2023 11:12 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार को एशिया कप 2023 का आखिरी लीग मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर समाप्त हुआ। अफगानिस्तान को श्रीलंका के हाथों सांस थाम देने वाले मुकाबले में 2 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। इसी के साथ अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 राउंड में क्वालीफाई करने से चूक गई।
अफगानिस्तान की टीम भले ही मैच हार गई हो, लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपनी पारी से दिल जीत लिया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने छठे नंबर पर आकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
नबी ने तोड़ा हमवतन का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद नबी ने केवल 24 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए। वैसे, उन्होंने 32 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के की मदद से 65 रन बनाए।
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। महीश थीक्षणा ने धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच आउट कराकर नबी की पारी का अंत किया।
नबी से पहले अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज वनडे अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड मुजीब उर रहमान के नाम दर्ज था। मुजीब उर रहमान ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों में पचासा जड़ा था।
उस मैच में भी अफगानिस्तान को 59 रन की शिकस्त सहनी पड़ी थी। बहरहाल, अफगानिस्तान की टीम मौजूदा एशिया कप में लगातार तीन मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई।यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर में धनंजय डी सिल्वा ने पलटी बाजी, श्रीलंका ने 2 रन से मुकाबला जीत सुपर- 4 के लिए किया क्वालीफाई