Move to Jagran APP

AUS vs PAK: Mohammad Rizwan ने विकेट के पीछे किया गजब का कारनामा, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

पाकिस्‍तान के वनडे कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की। पाकिस्‍तान के विकेटकीपर रिजवान ने एक पारी में छह कैच पकड़े। रिजवान के दमदार प्रदर्शन के कारण पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे वनडे में केवल 163 रन पर ऑलआउट किया और फिर 9 विकेट से मैच जीता। पाकिस्‍तान ने इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर की।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 08 Nov 2024 06:17 PM (IST)
Hero Image
मोहम्‍मद रिजवान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ छह कैच लपके
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन किया। रिजवान ने अपना नाम रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज कराया।

दरअसल, मोहम्‍मद रिजवान ने वनडे की एक पारी में सबसे ज्‍यादा कैच लेने के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की। इसी के साथ रिजवान स्‍पेशल क्‍लब का हिस्‍सा बने, जो यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। रिजवान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पारी के दौरान कुल छह कैच लपके।

पाकिस्‍तान के दूसरे विकेटकीपर

मोहम्‍मद रिजवान वनडे की एक पारी में छह कैच लेने वाले पाकिस्‍तान के दूसरे विकेटकीपर बने। इससे पहले 2015 में सरफराज अहमद ने ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी के दौरान विकेट के पीछे छह कैच लपके थे।

यह भी पढ़ें: Haris Rauf-Shaheen Afridi ने गेंद से ढाया कहर, पाकिस्‍तान ने कंगारुओं को घर में धोया

रिजवान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान स्‍टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, पैट कमिंस और मिचेल स्‍टार्क के कैच लपके।

वन-डे की एक पारी में सबसे ज्‍यादा कैच (6) लेने वाले विकेटकीपर

  • एडम गिलक्रिस्‍ट (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2000
  • एलेक स्‍टीवर्ट (इंग्‍लैंड) बनाम जिंबाब्‍वे, 2000
  • एडम गिलक्रिस्‍ट (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम नामीबिया, 2003
  • एडम गिलक्रिस्‍ट (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम श्रीलंका, 2004
  • मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम पाकिस्‍तान, 2007
  • एडम गिलक्रिस्‍ट (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम भारत, 2007
  • मैट प्रायर (इंग्‍लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2008
  • जोस बटलर (इंग्‍लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2013
  • मैथ्‍यू क्रॉस (स्‍कॉटलैंड) बनाम कनाडा, 2014
  • सरफराज अहमद (पाकिस्‍तान) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2015
  • क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) बनाम अफगानिस्‍तान, 2023
  • मोहम्‍मद रिजवान (पाकिस्‍तान) बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2024

पाकिस्‍तान की दमदार जीत

मोहम्‍मद रिजवान के विकेट के पीछे दमदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे वनडे में केवल 163 रन पर रोक दिया। हैरिस रउफ और शाहीन अफरीदी की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने सरेंडर किया और पूरी टीम 35 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद पाकिस्‍तान ने सैम अय्यूब (82) और अब्‍दुल्‍लाह शफीक (64*) की शानदार पारियों के दम पर 26.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। पाकिस्‍तान ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम वनडे रविवार को पर्थ में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: हम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाएंगे! BCCI अपने रवैये पर अड़ा; PCB बदलेगा वेन्यू?