कहर बनकर टूटे Mohammad Siraj, एक ओवर में झटके 4 विकेट, कोलंबो में Sri Lanka का बैटिंग ऑर्डर हुआ शर्मसार
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे हैं। सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में विपक्षी टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका की आधी टीम महज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है और टीम के नाम वनडे क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 17 Sep 2023 04:41 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे हैं। सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में विपक्षी टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका की आधी टीम महज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है और टीम के नाम वनडे क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
कहर बनकर टूटे सिराज
मोहम्मद सिराज ने मैच के चौथे और अपने दूसरे ओवर में श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया। सिराज ने ओवर की पहली गेंद पर पाथुम निसंका को जडेजा के हाथों कैच कराया। इसके ठीक एक गेंद बाद सिराज ने श्रीलंका के टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज नजर आए समरविक्रमा को चलता किया।
अगली बॉल पर भारतीय तेज गेंदबाज की रफ्तार का जादू एकबार फिर देखने को मिला और इस बार उनका शिकार असलंका बने। सिराज ने असलंका को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने धनंजय डी सिल्वा को भी महज 4 रन के स्कोर पर चलता किया। सिराज ने इस तरह से एक ओवर में चार विकेट अपने नाम किए। सिराज वनडे क्रिकेट में एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले महज तीसरे ही गेंदबाज हैं।The Moments Mohammad Siraj created history - He picked 4 wickets in a single over.
- MOHAMMAD SIRAJ, THE GENIUS, THE GOAT SPELL...!!! pic.twitter.com/0GuYdKRxTT
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 17, 2023
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023 Final में उतरते ही Rohit Sharma के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, सचिन-धोनी के स्पेशल क्लब हुए शामिल