Move to Jagran APP

WC से पहले शमी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप, AUS सीरीज में खेलने का रास्ता हुआ साफ

विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी को निजी जीवन में आज एक परेशानी से राहत मिली है। स्टार गेंदबाज शमी की पत्नी हसीन जहां ने 18 मार्च 2018 को जादवपुर पुलिस स्टेशन में पति भाई और ससुराल वालों के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट और प्रताड़ित करने के चलते एफआईआर करवाई थी जिसमें आज उन्हें राहत मिली है।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 06:56 PM (IST)
Hero Image
शमी की भाई समेत शमी को कोर्ट से राहत मिल गई है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mohammed Shami and his brother got bail: विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी को निजी जीवन में आज एक परेशानी से राहत मिली है। शमी अपने निजी जीवन में कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। 

पत्नी ने लगाए कई आरोप-

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज शमी की पत्नी हसीन जहां ने 18 मार्च 2018 को जादवपुर पुलिस स्टेशन में पति, भाई और ससुराल वालों के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट और प्रताड़ित करने के चलते एफआईआर करवाई थी।

कोर्ट से मिली राहत-

पत्नी ने शमी के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। ऐसे में आज 20 सितंबर को शमी की कोर्ट में सुनवाई थी। उसमें शमी कोर्ट के सामने पेश हुए और उनके वकील ने खिलाड़ी के लिए जमानत की याचिका दायर की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद शमी और उनके भाई को जमानत दे दी है। शमी के लिए बड़ी राहत की बात होगी।

ये भी पढ़ें:- Adidas ने Team India के लिए रिलीज किया World Cup 2023 का सॉन्ग, रैपर Raftaar की धुन पर थिरके भारतीय क्रिकेटर्स

विश्व कप में नजर आएंगे शमी- 

अगर शमी के करियर की बात करें तो शमी अगले महीने से विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल होंगे। शमी बल्लेबाजों को अपनी धुन पर नचाने के लिए चर्चित हैं और दुनियाभर से अपने लिए सराहना ले चुके हैं। मैदान के बाहर शमी का जीवन परेशानियों से भरा रहा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी दिखेंगे शमी-

शमी ने एशिया कप में सिर्फ दो नेपाल और बांग्लादेश के खिलाफ मैचों में भाग लिया। शमी भारत के लिए 100 और 150 विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं। शमी 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में नजर आएंगे। इसके बाद भारत कुछ वॉर्म अप मैचों के बाद सीधा 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलेगी।