IND vs AUS: Mohammed Shami और Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय जोड़ी
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में इतिहास रच दिया। यह भारत की पहली जोड़ी बनी जिसने एक वर्ल्ड कप में 20-20 विकेट लिए। शमी लिस्ट में 24 विकेट के साथ बढ़त पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 19 Nov 2023 08:46 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में इतिहास रच दिया। बुमराह और शमी भारत की ऐसी पहली जोड़ी बन गई है, जिसने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 20-20 विकेट लेने का कमाल किया। शमी 24 विकेट के साथ बढ़त पर हैं।
मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिन्होंने फाइनल से पहले केवल 6 मैचों में 23 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी ने सात विकेट चटकाए, जो कि वनडे इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के एक और प्रमुख गेंदबाज बुमराह ने भी टीम की सफलता में उल्लेखनीय योगदान दिया। बुमराह ने फाइनल से पहले 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे और इस तरह उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। बहरहाल, भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में प्रदर्शन साधारण रहा।
भारत नहीं बना पाया बड़ा स्कोर
भारतीय टीम को फाइनल में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा और पूरी टीम 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 240 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में अपना दबदबा बनाया और शमी व बुमराह ने मिलकर पावरप्ले के अंदर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटकाए।