KXIP vs RR: राजस्थान और पंजाब के मैच में हुई रनों की बारिश, बने कुल 449 रन फिर भी नहीं टूटा रिकॉर्ड
IPL का सबसे ज्यादा रन वाला मैच साल 2010 में खेला गया था। इस मैच में चेन्नई और राजस्थान ने मिलकर कुल 469 रन बना डाले थे। दूसरे नंबर पर कोलकाता और पंजाब के बीच का मुकाबला है जो साल 2018 में खेला गया था।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Mon, 28 Sep 2020 12:28 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। यह मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है क्योंकि इस मैच में राजस्थान ने आइपीएल इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। इस मैच के दौरान दोनों राजस्थान और पंजाब ने मिलकर कुल 449 रन बनाए। इतना रन बनाने के बाद भी एक मैच में बनाए गए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड नहीं टूटा।
रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान केएल राहुल ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया और 59 रन की पारी खेलकर आउट हुए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और रोहुल तेवतिया की तूफानी पारी के दम पर टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। सैमसन ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए तो स्मिथ ने 50 जबकि तेवतिया ने 53 रन की आतिशी पारी खेली।
इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे ज्यादा रन वाला मैच साल 2010 में खेला गया था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने मिलकर कुल 469 रन बना डाले थे। दूसरे नंबर पर कोलकाता और पंजाब के बीच का मुकाबला है जो साल 2018 में खेला गया था। इस मैच में कुल 459 रन बने थे। साल 2017 में पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 453 रन बने थे। आज का यह मुकाबला चौथे नंबर पर आता है।
एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन
साल 2010 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स बने कुल 469 रनसाल 2018 कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब बने कुल 459 रनसाल 2017 मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब बने कुल 453 रनसाल 2020 राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब बने कुल 449 रन साल 2008 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब बने कुल 447 रन
यह भी देखें: संजू सैमसन-राहुल तेवतिया का तूफान, IPL का सबसे बड़ा Chase