Move to Jagran APP

IND vs BAN 1st Test: दूसरे दिन भी देखने को मिला तेज गेंदबाजों का कहर, चेपॉक में बन गया बड़ा रिकॉर्ड

भारत और बांग्‍लादेश के बीच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम (चेपॉक) में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। टीम इंडिया दूसरी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुकी है। टीम के पास 308 रनों की बढ़त है। दूसरे दिन चेपॉक में कुल 17 विकेट गिरे। इसके साथ ही चेपॉक के स्‍टेडियम में नया इतिहास रच गया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 20 Sep 2024 08:50 PM (IST)
Hero Image
मुकाबले के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट। इमेज- बीसीसीआई
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम (चेपॉक) में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। टीम इंडिया दूसरी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुकी है। टीम के पास 308 रनों की बढ़त है।

इससे पहले डे 1 का खेल समाप्‍त होने तक पहली पारी में टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए थे। दूसरे दिन भारतीय टीम ऑलआउट हुई। इसके अलावा बांग्‍लादेश टीम पहली पारी में 149 रन पर‍ सिमट गई। मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला।

दूसरे दिन गिरे 17 विकेट 

  • दूसरे दिन चेपॉक में कुल 17 विकेट गिरे। इसके साथ ही चेपॉक के स्‍टेडियम में नया इतिहास रच गया।
  • चेपॉक में अब तक टेस्‍ट मैच के दौरान एक दिन में इतने विकेट नहीं गिरे थे।
  • इससे पहले चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में टेस्‍ट मैच के दौरान एक दिन में अधिकतम 15 विकेट गिरे थे।
  • साल 1979 में भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले गए टेस्‍ट के तीसरे दिन 5 विकेट गिरे थे।
  • वहीं 2021 में भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेले गए टेस्‍ट के चौथे दिन 15 विकेट और इसी साल भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेले गए टेस्‍ट के दूसरे दिन 15 विकेट गिरे थे।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों के सामने फिसड्डी निकले 'बांग्‍ला शेर', रोहित ब्रिगेड ने फॉलोऑन नहीं देकर कर डाली विशाल जीत की तैयारी

भारत के 7 विकेट गिरे 

भारत-बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में 4 विकेट, बांग्‍लादेश के पहली पारी में 10 विकेट और बांग्‍लादेश की दूसरी पारी में 3 विकेट गिरे। दूसरे दिन सबसे पहले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (86) पवेलियन लौटे। इसके बाद तेज गेंदबाज आकाश दीप (17) आउट हुए।

अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (113) दिन का तीसरा विकेट थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (7) भी पवेलियन लौटे। बांग्‍लादेश की पूरी टीम दूसरे दिन सिमट गई। दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (5), यशस्‍वी जायसवाल (10) और विराट कोहली (17) अपना विकेट गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: टेस्‍ट क्रिकेट में क्‍या होता है फॉलोऑन? इसे कैसे किया जाता लागू और क्‍या हैं इसके नियम? एक क्लिक में पाएं पूरी जानकारी