Move to Jagran APP

धौनी की ज़िंदगी से जुड़ी वो सात बातें, जो नंबर 7 से उनके साथ को बनाती है बेहद खास

धौनी को नंबर-7 बेहद प्यारा है। आइए जानते है कि माही के जीवन में इस नंबर की क्या अहमियत है और क्यों हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Sat, 07 Jul 2018 03:09 PM (IST)
Hero Image
धौनी की ज़िंदगी से जुड़ी वो सात बातें, जो नंबर 7 से उनके साथ को बनाती है बेहद खास
नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। मैदान पर कूल-कूल रहने वाले धौनी का नंबर-7 से एक बेहद ही खास कनेक्शन है। धौनी का लकी नंबर तो सात है ही, इसके साथ ही साथ कुछ और भी वजह है जिसकी वजह से धौनी को ये नंबर प्यारा है। आइए जानते है कि धौनी के जीवन में इस नंबर की क्या अहमियत है और क्यों हैं-

धौनी और नंबर सात का जन्म से है नाता

इस नंबर से धौनी का नाता जन्म से है, तभी तो उनके जन्मदिन की तारीख में भी दो-दो सात आते हैं। धौनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था। एक तो सात तारीख दूसरा जुलाई साल का सातवां महीना। जब जन्म की तारीख में ही दो-दो सात हो तो ये नंबर माही के लिए खास होना तो बनता ही है। यही वजह है कि धौनी अपने लकी सात नंबर की ही जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं। तभी तो इस खिलाड़ी को सात का सिकंदर भी कहा जाता है।

7 ने ही बनाया धौनी को सिकंदर

अनहोनी को होनी बनाने वाले कप्तान धौनी को टीम इंडिया की कप्तानी 2007 में मिली थी। द. अफ्रीका में होने वाले पहले टी-20 विश्व कप में धौनी को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई। पहले ही टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए धौनी ने अपनी चतुराई, चालाकी और अनोखे फैसलों के दम पर भारत को टी-20 विश्व कप का पहला चैंपियन बना दिया। खिताबी जंग के फाइनल मैच में जब पाकिस्तान की खिलाफ आखिरी ओवर फेंकने की बारी आई तो जोगिंदर शर्मा को धौनी ने गेंदबाज़ी का ज़िम्मा सौंपते हुए एक अनोखा फैसला लिया और मिस्बाह उल हक के आउट होते ही भारत टी-20 का बादशाह बन गया।

पाकिस्तान को भी दिखाया सात का दम

पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए धौनी ने वन-डे क्रिकेट में सात हजार रन पूरे किए थे। संयोग देखिए वह ऐसा करने वाले टीम इंडिया के सातवें ही खिलाड़ी थे। इस मैच में धौनी ने सातवें ही विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की थी।

शादी में भी '7' का खास नाता

धौनी की शादी बहुत गुपचुप तरह से हुई थी। उस दौरान टीम विदेशी दौरे पर जाने के लिए तैयार थी। अचानक खबर आई की धौनी ने साक्षी के साथ सगाई कर ली है जबकि ठीक अगले दिन उनकी शादी की खबर भी आ गई। देहरादून में हुई इस शादी में गिने-चुने लोगों को ही बुलाया गया। खास बात ये थी कि धौनी ने बेशक हड़बड़ी में ये शादी की लेकिन महीना 7वां ही चुना। धौनी और साक्षी की शादी 4 जुलाई 2010 को हुई थी। 

दस्तानों में भी छुपा है नंबर सात का साथ

महेंद्र सिंह धौनी की जर्सी पर तो नंबर सात लिखा ही है, इसके साथ ही साथ जब वो मैदान पर विकेटकीपिंग करते हैं तो उनके दस्तानों पर भी उनका फेवरेट नंबर सात लिखा होता है। धौनी अपने लिए खासतौर पर नंबर 7 वाले दस्ताने बनवाते हैं।  

गाड़ी के नंबर

माही का सातवें नंबर से लगाव इतना खास है कि वो अपनी हर नई गाड़ी और बाइक को लेते समय कोशिश करते हैं कि रजिस्ट्रेशन में नंबर 7 ही मिले। उनकी ज्यादातर गाड़ियों में 0007 या 7 का ही बोलबाला है। यही नहीं, जब माही ने हमर गाड़ी विदेश से मंगाई थी तो उन्होंने उसका नंबर खासतौर पर 7781 लिया था। ये उनके जन्मदिन की तारीख है। धौनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था।  

'SEVEN' है धौनी के ब्रांड का नाम 

धौनी ने अपने लकी नंबर पर ही अपने ब्रांड का नाम भी रखा है। धौनी के ब्रांड का नाम सेवेन है और उन्होंने भारत के हर बड़े शहर में इस ब्रांड के स्टोर खोले हुए हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें