BAN vs IRE: Mushfiqur Rahim ने आखिरी गेंद पर पूरा किया शतक, आयरलैंड के खिलाफ लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
Mushfiqur Rahim fastest odi century बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पारी की आखिरी गेंद पर शतक जमाकर इतिहास रच दिया। मुश्फिकुर रहीम वनडे में सबसे तेज शतक जमाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 20 Mar 2023 06:31 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। रहीम ने बांग्लादेश की पारी की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रहीम ने 60 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के की मदद से शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 9वां शतक रहा। रहीम से पहले बांग्लादेश की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक जमाने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम दर्ज था। शाकिब ने 2009 में जिंबाब्वे के खिलाफ बुलावायो में 63 गेंदों में शतक जमाया था।
7000 रन पूरे किए
मुश्फिकुर रहीम ने इस पारी के दौरान अपने वनडे करियर के 7000 रन पूरे किए। वो तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बाद वनडे क्रिकेट में 7000 या ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने। मुश्फिकुर रहीम को वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने के लिए 55 रन की दरकार थी। उन्होंने कर्टिस कैंफर द्वारा किए पारी के 44वें ओवर में बाउंड्री जमाकर इस आंकड़ें को पार किया।बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्कोर
मुश्फिकुर रहीम के साथ-साथ बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भी रिकॉर्ड कायम किया है। बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। मेजबान टीम ने सिलहट में आज आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 349 रन बनाए। इससे पहले बांग्लादेश का सर्वश्रेष्ठ स्कोर इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ दो दिन पहले बना था। तब बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे।