BAN vs SA: Mushfiqur Rahim ने लिखी नई इबारत, बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा
बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में जारी पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया है। रहीम ने अपने टेस्ट करियर के 6000 रन पूरे किए और वो ये कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं। रहीम ने 93 टेस्ट मैचों में 11 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 6003 रन बनाए। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 2005 में किया था।
💥 Standard setter💥
Congratulations to Mushfiqur Rahim on this monumental achievement, becoming the first Bangladeshi cricketer to reach 6,000 runs in Test cricket. 👏🇧🇩#BCB #Cricket #BANvSA #WTC25 #TestCricket #CricketLegend pic.twitter.com/ocDm7m8aCG
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 22, 2024
तमीम-शाकिब बहुत पीछे
बता दें कि मुश्फिकुर रहीम ने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में डेब्यू किया था। वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पहले से बने हुए हैं। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर तमीम इकबाल काबिज हैं। इकबाल ने अपने करियर में 5134 रन बनाए।बांग्लादेश के टेस्ट में टॉप-5 रन स्कोरर
- मुश्फिकुर रहीम - 6003 रन
- तमीम इकबाल - 5134 रन
- शाकिब अल हसन - 4609 रन
- मोमिनुल हक - 4269 रन
- हबीबुल बशर - 3026 रन
रहीम का कप्तानी रिकॉर्ड
बांग्लादेश ने बनाई बढ़त
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने पहली पारी में 106 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाए। इस तरह प्रोटियाज टीम ने पहली पारी के आधार पर 202 रन की बढ़त बनाई। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 71 ओवर में 234/6 का स्कोर बनाया और 32 रन की बढ़त हासिल की।देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश की टीम विशाल बढ़त हासिल करके दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफल हो पाएगी या नहीं। अगर बांग्लादेश की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो मुश्फिकुर रहीम के लिए कीर्तिमान स्थापित करने का शानदार तोहफा होगा। यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah ने बिखेरी बांग्लादेश के रहीम की गिल्लियां, आउट होने पर स्टार को खुद नहीं हुआ यकीनMushfiqur's middle stump goes missing 😵
Rabada's been too hot to handle as he gets his 4th wicket! 🔥 #BANvSAonFanCode pic.twitter.com/TOtriuQCud
— FanCode (@FanCode) October 23, 2024