Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20I में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच में ही इस तेज गेंदबाज ने किया कमाल, ले ली हैट्रिक विकेट

Nathan Ellis hattrick against Bangladesh in third T20I ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अपना डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट लेकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पारी की आखिरी ओवर में ये कमाल किया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 06 Aug 2021 09:40 PM (IST)
Hero Image
नाथन एलिस ने पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक विकेट लिए (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपना डेब्यू किया। एलिस के लिए ये उनका ड्रीम T20I डेब्यू साबित हुआ क्योंकि अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने ऐसा कमाल कर दिया जो कम ही देखने को मिलता है। इस मैच में एलिस ने हैट्रिक विकेट लिए तो वहीं बांग्लादेश की टीम ने कंगारू के खिलाफ पहली पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। नाथन एलिस ने इस मैच में कुल तीन विकेट लिए। 

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में नाथन एलिस ने ली हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया के 27 साल के नाथन एलिस को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इसे यादगार बना डाला। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्हें ये तीनों विकेट हैट्रिक के तौर पर मिले। उन्होंने ये कमाल पहली पारी की आखिरी यानी 20वें ओवर में किया। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान महमुदूल्लाह को क्लीन बोल्ड कर दिया जो 52 रन पर खेल रहे थे। वहीं अगली ही गेंद यानी पांचवीं गेंद पर उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान को बिना खाता खोले ही मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट करवा दिया। फिर ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मेंहदी हसन को 6 रन के स्कोर पर एस्टन एगर के हाथों कैच करवा दिया। 

इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से महमुदूल्लाह ने सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली जबकि शाकिब अल हसन रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे और 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस ने तीन जबकि जोस हेडलवुड व एडम जैंपा ने दो-दो विकेट लिए। एलिस इस मैच में थोड़े महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन उन्होंने एक कमाल की सफलता अपने नाम दर्ज कर ली। 

T20I में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

B Lee vs BAN- 2007

J Oram vs SL- 2009

T Southee vs PAK- 2010

T Perara vs IND- 2016

L Malinga vs BAN- 2017

F Ashraf vs SL- 2017

R Khan vs IRE- 2019

L Malinga vs NZ- 2019

M Hasnain vs SL- 2019

D Chahar vs Ban- 2019

A Agar vs SA- 2020

A Dananjaya vs WI- 2021

N Ellis vs BAN- 2021