Ashes 2023: लॉड्स मैदान पर कदम रखते ही Nathan Lyon ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दिग्गजों के स्पेशल क्लब एंट्री
Nathan Lyon Most Consecutive Test Matches ENG vs AUS 2nd Test। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉड्स मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया था और टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट में लॉड्स मैदान पर कदम रखते ही नाथन लियोन ने बड़ा मुकाम हासिल किया।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 28 Jun 2023 03:18 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Nathan Lyon Most Consecutive Test Matches ENG vs AUS 2nd Test। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉड्स मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया था और टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।
पहले टेस्ट में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने इतिहास रचा था। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। वहीं, दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने मैदान पर कदम रखते ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।
ENG vs AUS: Nathan Lyon ने हासिल किया बड़ा मुकाम
बता दें कि नाथन लियोन (Nathan Lyon) लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए है।उन्होंने इंग्लैंड (ENG vs AUS) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर कदम रखते ही ये खास उपलब्धि हासिल की। वह एलिस्टर कुक और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए है। उन्होंने अब तक कुल 419 विकेट चटकाए हैं।एजबेस्टन टेस्ट में नाथन ने दोनों पारियों में कुल 4-4 विकेट चटकाए थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में उनसे ज्यादा विकेट की उम्मीदें है।
इस मामले में नाथन लियोन ने आर अश्विन को पीछे छोड़ा
बता दें कि नाथन लियोन ने साल 2013 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में स्टुअर्ट ब्रॉड और आर अश्विन (R Ashwin) को पीछे छोड़ दिया है। आर अश्विन ने 76 टेस्ट मैचों में 383 विकेट चटकाए हैं।लगातार टेस्ट मैच मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स1. एलिस्टर कुक- 159 मैच- 2006-20182.एलन बॉर्डर- 153 मैच- 1979-19943.मार्क वॉ- 107 मैच- 1993-20024. सुनील गावस्कर- 106 मैच- 1975-19875. ब्रेंडन मैकुलम- 101 मैच- 2004-20166. नाथन लियोन- 99- 2013-2023