NED vs SL: Sybrand Engelbrecht-Logan van Beek की जोड़ी ने रचा नया इतिहास, टूट गया कपिल-किरमानी का बड़ा रिकॉर्ड
टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका 7 के स्कोर पर लगा। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 100 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते नीदरलैंड्स ने 9 विकेट गंवा दिए लेकिन सातवें विकेट के लिए
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 21 Oct 2023 04:28 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 19वां मैच नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच आयोजित है। पहले बल्लेबीजी करते हुए नीदरलैंड्स ने सभी विकेट गंवाकर 262 रन बनाए। नीदलैंड्स के लिए सातवीं विकेट के लिए रिकॉर्ड 130 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने लड़ने लायक स्कोर बनाया।
टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका 7 के स्कोर पर लगा। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 100 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते नीदरलैंड्स ने 9 विकेट गंवा दिए।
कपिल देव और सैयद किरमानी का टूटा रिकॉर्ड
एक समय ऐसा लगा रहा था कि टीम 150 के स्कोर तक थम जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे। दोनों मिलकर सातवें विकेट के लिए 143 गेंद पर 130 रन की साझेदारी कर डाली।विश्व कप में 7वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
130 - साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक बनाम SL, लखनऊ, 2023
126* - कपिल देव, सैयद किरमानी बनाम ZIM, ट्यूनब्रिज वेल्स, 1983
117 - इयान बुचरट, डेव हॉटन बनाम NZ, हैदराबाद, 1987116 - एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा बनाम NZ, मैनचेस्टर, 2019